XUV700 कार की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की जांच कराएगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, सामने आई ये खराबी
Mahindra and Mahindra Company XUV700 Car: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी XUV700 SUV कार की 1,08,306 यूनिट्स की जांच कराई जाएगी. कंपनी ने बीएसई की फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.
Mahindra and Mahindra Company XUV700 Car: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक महिंद्रा और महिंद्रा अपनी XUV700 स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार (SUV) की 1,08,306 यूनिट्स की जांच कराएगी. कंपनी की तरफ से शुक्रवार को ये ऐलान किया गया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक ये सभी गाड़ियां 08 जून 2021 से 28 जून 2023 के बीच बनी है. इन गाड़ियों के वायरिंग लूम के क्षतिग्रस्त होने का संभावित जोखिम है.
Mahindra and Mahindra Company XUV700 Car: 3,560 यूनिट्स का किया जाएगा निरक्षण
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक 16 फरवरी 2023 से लेकर पांच जून 2023 तक XUV400 गाड़ियों के कुल 3,560 यूनिट्स का भी निरक्षण किया जाएगा. इनमें ब्रेक पोटेंशियोमीटर के अप्रभावी स्प्रिंग रिटर्न एक्शन की भी जांच की जाएगी. महिंद्रा कपंनी ने बयान में कहा,'सभी ग्राहकों की कार का निरीक्षण और उसके बाद इसमें सुधार मुफ्त में किया जाएगा.'
Mahindra and Mahindra Company XUV700 Car: 2021 में लॉन्च हुई थी कार
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने आगे कहा, 'ग्राहकों को व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करेगी. ग्राहकों को परेशानी से मुक्त सेवाओं और अनुभव देने का लगातार प्रयास कर रही है.' गौरतलब है कि इससे पहले XUV700 को देश में 2021 में लॉन्च किया था. हालांकि, रबर बेलो क्लीयरेंस को प्रभावित कर रही सॉर्टिंग प्रोसेस में खराबी के कारण एक जुलाई 2022 से लेकर 11 नवंबर 2022 के बीच 12,566 XUV700 यूनिट्स को वापस मंगाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले दिनों वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे. अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 60 फीसदी उछाल आया है. ये 3,508 करोड़ रुपए रहा है. इस दौरान रेवेन्यू 19 फीसदी उछाल के साथ 33892 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने कुल 186 लाख यूनिट वाहन बेचे हैं. SUV सेगमेंट में टोटल ओपनिंग 1 अगस्त 2023 के आधार पर 2.81 लाख है.
04:39 PM IST