दो वेरिएंट्स में आएगी Mahindra Alturas G4 SUV, खूबसूरत है इसका इंटीरियर
Mahindra की नई SUV Mahindra Alturas G4 के वेरिएंट्स और कलर से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं.
Mahindra की नई SUV Mahindra Alturas G4 के वेरिएंट्स और कलर से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं. Toyota Fortuner को टक्कर देने आ रही इस SUV को 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. फॉर्च्युनर के अलावा यह फोर्ड एंडेवर और इसुजु एमयू-एक्स को भी कड़ी टक्कर देगी. जहां तक कीमत की बात है तो Mahindra Alturas G4 होंडा सीआर-वी और मित्सुबिशी आउटलैंडर से मुकाबला करेगी.
Mahindra Alturas G4 के ये होंगे दो वेरिएंट्स
Mahindra Alturas G4 दो वेरिएंट्स 2WD AT और 4WD AT में आएगी. यह पांच कलर ऑप्शंस के साथ आएगी जिनमें सिल्वर, ब्राउन, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शामिल हैं. इसके फीचर्स के बारे में हालांकि अभी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई हैं लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें एचडीआई हेडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 9 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है.
Mahindra Alturas G4 का इंजन
Mahindra Alturas G4 में 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 187 बीएचपी पावर और 420 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई SUV में पेट्रोल इंजन ऑप्शन नहीं मिलेगा. Alturas G4 SUV में मर्सिडीज-बेंज से लिया 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है. लॉन्चिंग के समय इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि भविष्य में महिंद्रा इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करे.