LIVE | Maruti Suzuki Invicto Price in India 2023: 23.24 Km /litre का माइलेज, 6 एयरबैग, जानें कितनी है On Road कीमत
live Updates
Maruti Suzuki invicto launch LIVE updates: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज अपनी पहली और सबसे महंगी MPV, Maruti Suzuki Invicto को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये कार 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. यहां इस कार से सभी फीचर्स की जानकारी लीजिए.
Maruti Suzuki invicto Price in India 2023
कंपनी ने Maruti Suzuki Invicto को ZETA+, ZETA+ और ALPHA+ के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपए तक जाती है.
Maruti Suzuki Invicto Launch in India Live: 3 वेरिएंट्स के साथ हुई लॉन्च
- Maruti Suzuki Invicto Zeta (7 seater) की कीमत 24,79,000 रुपये
- Maruti Suzuki Invicto Zeta 8 seater की कीमत 24,84,000 रुपये
- Maruti Suzuki Invicto Alpha 7 seater की कीमत 28,42,000 रुपये
Maruti Suzuki Invicto India launch Live: देखें फोटो
Maruti Suzuki Invicto India launch Live: कितना मिलेगा माइलेज
Maruti Suzuki Invicto की माइलेज की बात करें तो ये कार 23.24 Km /litre का माइलेज देगी. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.
Maruti Suzuki Invicto India launch Live: इंजन
कंपनी की सीनियर एग्जीक्यूटिव शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार में 2.0 लीटर का इंजन मिल रहा है. इसके अलावा ये कार इलेक्ट्रिक मोड में भी मिलेगी.
Maruti Invicto Launch: Nexa Outlet को 8 साल पूरे
कंपनी के Nexa Outlet को 8 साल पूरे हो चुके हैं और कंपनी ने 8 साल पूरे होने पर Nexa Outlet से अपना आज आठवां प्रोडक्ट शोकेस किया है. कंपनी ने 10-20 लाख रुपए के सेगमेंट में 22 फीसदी का मार्केट शेयर पकड़ा हुआ है.
Maruti Invicto Launch 2023: क्या है कंपनी का प्लान
कंपनी ने अपने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि अगले 7 साल में कंपनी 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने वाली है. इसके अलावा Maruti Invicto, Nexa Line-up का 8वां प्रोडक्ट होगा.
Maruti Invicto Launch 2023: कंपनी ने इवेंट की दिखाई झलक
कंपनी ने Nexa Experience के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट जारी करते हुए लॉन्चिंग इवेंट की एक झलक शेयर की है. बता दें कि अब से कुछ ही देर में Maruti Invicto का लॉन्च होने वाला है.
Maruti Invicto Launch 2023: कितनी हो सकती है कीमत?
Maruti अपनी सबसे महंगी और पहली मल्टी पर्पज़ व्हीकल (Multi Purpose Vehicle) को आज लॉन्च करने वाली है. इस कार की कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है. बता दें कि Toyota Innova Hycross की कीमत 18.55-30 लाख रुपए के बीच थी.
Maruti Invicto Launch 2023: और क्या मिल सकते हैं फीचर्स
ये कार सिंगल, फुली लोडेड ट्रिम में आएगी. इस प्रीमियम कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा.
Maruti Invicto 2023 Launch: मिल सकते हैं ये फीचर्स
कार में वेंटिलेटेड सीट्स मिल सकती हैं. इस MPV में ट्विन पोड LED हैडलाइट्स दी जाएंगी. इसके अलावा कार के साइड में Invicto का बैज़ लगा होगा और कार में ब्लैक लैदरेट सीट्स मिलेंगी.
Maruti Invicto Launch 2023: कार में मिलेगा सनरूफ
कंपनी ने हाल ही में एक वीडियो टीज़र जारी किया था. इस टीज़र में पता चल रहा है कि कंपनी इस प्रीमियम MPV में पैनारॉमिक सनरूफ दे सकती है. इसके अलावा भी इस कार में कई सारे फीचर्स मिल सकते हैं.
Maruti Invicto 2023 Launch: आज दोपहर 12 बजे होगी लॉन्च
कंपनी ने Nexa Experience के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट जारी किया है. कंपनी ने पोस्ट में बताया है कि ये प्रीमियम कार आज दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च होगी.
Experience the launch of the extraordinary at 12 PM tomorrow live on NEXA social handles.#Invicto #Bookingsopen #NEXA #NEXAExperience #CreateInspire
* Creative visualization pic.twitter.com/SISHjh4aDZ
— Nexa Experience (@NexaExperience) July 4, 2023
Maruti Invicto Launch 2023: Toyota की पार्टनरशिप के साथ चौथा व्हीकल
बता दें कि Maruti Invicto, मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत बनी चौथी कार होगी. इससे पहले इन दोनों कंपनियों ने मिलकर Baleno और Glanza, Urban Cruiser Hyryder और Grand Vitara, Brezza और Urban Cruiser को एक साथ बनाया है. Marutio Invicto, Toyota Hycross MPV के मॉडल पर ही बेस्ड होगी लेकिन Invicto में कुछ बदलाव जरूर होंगे.
Maruti Invicto Launch 2023: 19 जून से बुकिंग शुरू
बता दें कि कंपनी ने 19 जून 2023 से इस प्रीमियम कार की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी आज इस कार को लॉन्च करेगी. आज इस कार की कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी.