Lexus LM 350h को बुक करने वालों को जल्द मिलेगी डिलिवरी; 2 करोड़ रुपए से कीमत शुरू
इंडियन कस्टमर्स LM 350h का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब इसकी डिलिवरी मिलनी शुरू हो जाएगी. इस कार में ए़डवांस टेक्नोलॉजी, इनोवेटिव डिजाइन और कंफर्ट में कस्टमर को काफी खुश करने वाली है.
लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लेक्सस ने लग्जरी एमपीवी LM 350h की डिलिवरी करनी शुरू कर दी है. ये कार लग्जरी सेगमेंट में मल्टी पर्पज व्हीकल को कैटर करती है और इंडियन मार्केट में इस कार का सीधा मुकाबला Toyota Vellfire से है. कंपनी का कहना है कि ये कार अल्ट्रा लग्जरी मोबिलिटी सेगमेंट में आती है और अब इस कार की डिलिवरी नेशनलवाइड शुरू हो गई है. जो इंडियन कस्टमर्स LM 350h का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब इसकी डिलिवरी मिलनी शुरू हो जाएगी. इस कार में ए़डवांस टेक्नोलॉजी, इनोवेटिव डिजाइन और कंफर्ट में कस्टमर को काफी खुश करने वाली है. इस कार को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत करोड़ों रुपए में है.
शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपए
इस कार को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है. एक एंट्री लेवल वेरिएंट मिलता है तो दूसरा LM 350h VIP वेरिएंट है. शुरुआती एक्सशोरूम कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है. टॉप वेरिएंट वाली कार 7 सीटर कैपिसिटी के साथ आती है. इस कार में फर्स्ट् क्लास केबिन एयरलाइन वाला केबिन है.
LM 350h में ऐसा क्या है खास?
कार में 23 स्पीकर Mark Levinson साउंड सिस्टम मिलता है. इसके अलावा मल्टी ऑपरेशनल आर्मरेस्ट मिलता है. वहीं 14 इंच का एचडी डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड प्ले का सपोर्ट है. वहीं 10 इंच का हेडअप डिस्प्ले मिलता है.
इस कार का किससे होगा सीधा मुकाबला?
पावरट्रेन की बात करें तो कार में 2.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 190 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 240 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये कार ऑल व्हील ड्राइव के साथ आती है. मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Toyota Vellfire है.