Lexus ने कार मालिकों को दिया बड़ा तोहफा! वारंटी की बढ़ा दी सीमा, लोगों को मिलेगा फायदा
Lexus Ownership Latest Update: हालांकि ये वारंटी सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिनके पास लेक्सस की कार है और उनके पास 1 जून के बाद की खरीद है. अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा वैल्यू देने के लिए कंपनी ने ये ऐलान किया है.
Lexus Ownership Latest Update: जापान की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लेक्सस (Lexus) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. जिन लोगों ने 1 जून 2024 के बाद Lexus India की कोई भी कार खरीदी है, तो उस पर कंपनी ने ज्यादा वारंटी देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की व्हीकल वारंटी का ऐलान किया है. हालांकि ये वारंटी सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिनके पास लेक्सस की कार है और उनके पास 1 जून के बाद की खरीद है. अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा वैल्यू देने के लिए कंपनी ने ये ऐलान किया है. इस पहल से कंपनी की ब्रांड प्रेजेंस बढ़ेगी और लग्जरी कार इंडस्ट्री में इस तरह की सर्विस देने वाली पहली कंपनी बनी है.
2017 में पहली कार लॉन्च
कंपनी ने इंडिया में 2017 में पहली बार कदम रखा था. कंपनी ने 2017 में पहली कार लॉन्च की थी. तब से लेकर अबतक कंपनी की पहुंच काफी ज्यादा बढ़ी है. कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट तनमय भट्टाचार्य ने इस मौके पर कहा कि इस ऐलान से हम काफी खुश हैं. इससे लेक्सस के ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि 8 साल/1,60,000 किमी की नई वाहन वारंटी प्रत्येक लेक्सस वाहन में बेहतर गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है और बेजोड़ वारंटी की पेशकश करने और हमारे सम्मानित मेहमानों को मानसिक शांति प्रदान करने में प्रगति का प्रतीक है.
वारंटी प्रोग्राम से मिलेगा फायदा
लेक्सस के वारंटी कार्यक्रम को अपने ग्राहकों के लिए तैयार किए गए अनुभव बनाने के ब्रांड के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जहां वे अतिरिक्त अवधि के लिए निर्बाध अनुभव का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि पहले ग्राहकों को 3 साल या 1 लाख किमी की वारंटी मिलती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 8 साल या 1.60 लाख किमी कर दिया है.
कंपनी का ये प्रोग्राम सुनिश्चित करता है कि हर लेक्सस वाहन असाधारण सुरक्षा, निरंतर प्रदर्शन, समृद्धि और शिल्प कौशल के लिए अपनी प्रतिष्ठित प्रतिष्ठा बनाए रखता है. इसके अतिरिक्त, मेहमानों के पास वित्त, सेवा विकल्प, बीमा और सड़क किनारे सहायता को कवर करने वाली अनुरूप योजनाओं तक पहुंच होगी, जो देश भर में लेक्सस मेहमानों के लिए समग्र स्वामित्व अनुभव को बेहतर बनाएगी.