Honda Activa e को कड़ी टक्कर देने मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है. SAR ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सब्सिडियरी Lectrix ने इंडियन मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए प्लेटफॉर्म के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. इसमें 2 बैटरी ऑप्शन का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म NDuro पर तैयार किया गया है. इसमें 2.3 kwh और 3 kwh का बैटरी पैक मिलेगा. कंपनी ने इस स्कूटर को नए डिजाइन, परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस के साथ पेश किया है. इसके अलावा इस स्कूटर के साथ कंपनी ने Battery As A Service की भी सर्विस प्रोवाइड की है.

4 कलर में पेश किया स्कूटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 फ्रेश कलर में पेश किया है. इसमें ग्राहकों को ब्लू, ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर का ऑप्शन मिलता है. डिजाइन की बात करें तो इस स्कूटर को बोल्ड और स्पोर्टी लुक दिया गया है. सामने ये स्कूटर का डिजाइन काफी स्लीक सा दिखाई पड़ता है. LED Headlights का सपोर्ट है. 

स्कूटर में 12 इंच के व्हील्स मिलते हैं और दोनों ही व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट और फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक डुअल शॉर्क सस्पेंशन मिलता है. ये स्कूटर 5.1 सेकंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. 

Lectrix EV NDuro के स्पेसिफिकेशन्स 

छोटी बैटरी पैक में 5 इंच का कलर्ड डिस्प्ले और बड़े बैटरी पैक में TFT स्क्रीन दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 65 kmph है. 2.3 kwh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 90 किमी की रेंज देता है जबकि 3 kwh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 117 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा स्कूटर में 42 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. 

Lectrix EV NDuro के फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में यूएसबी मोबाइल चार्जर, मोबाइल होल्डर और फ्रंट हुक दिया गया है. इसके अलावा दोनों ही स्कूटर में हिल होल्ड, सिक्योर मोड, साइड स्टैंड कटऑफ एंड अलर्ट, SOS (On App) और रिवर्स मोड का सपोर्ट मिलता है. स्कूटर पर 3 साल और 36000 किमी की स्टैंडर्ड बैटरी वारंटी मिलती है.

Lectrix EV NDuro की कीमत

कीमत की बात करें तो 2.3 kwh बैटरी पैक की कीमत 89,999 रुपए (एक्स-शोरूम) है लेकिन इसे अगर बैटरी एज ए सर्विस पर खरीदा जाएगा तो इसकी 59,999 रुपए होगी और बैटरी के लिए अलग से पेमेंट करनी होगी. इसके अलावा 3 kwh बैटरी पैक की कीमत 99,999 रुपए है लेकिन फिलहाल इस पर Baas का सपोर्ट नहीं है. 

हालांकि कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि शुरुआती 1000 कस्टमर को इन स्कूटर पर फ्लैट 5000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसकी बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी और इसकी डिलिवरी 2 फरवरी से शुरू हो जाएगी.