₹50,000 में घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल रेंज पर 100 किमी की रेंज, पांच हजार की अलग से छूट
Lectrix EV LXS 2.0 Available on Flipkart: कंपनी का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने Lectrix LXS 2.0 को 5000 रुपए की छूट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है.
Lectrix EV LXS 2.0 Available on Flipkart: SAR ग्रुप की ई-मोबिलिटी कंपनी लैक्ट्रिक्स ने ग्रीन मोबिलिटी में अपना योगदान देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है. अब कंपनी का दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने Lectrix LXS 2.0 को 5000 रुपए की छूट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है. कंपनी ने बताया कि वैसे तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 75,999 रुपए की कीमत के साथ मिलेगा लेकिन अगर आप बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ इस स्कूटर को खरीदेंगे, तो ये आपको सस्ता मिलेगा.
₹50,000 की कीमत में मिलेगा EV
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 49,999 रुपए की कीमत के साथ फ्लिपकॉर्ट पर उपलब्ध है लेकिन ये स्कूटर बिना बैटरी के ग्राहकों को मिलेगा. लेकिन अगर बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है तो इसकी कीमत 75999 रुपए हो जाएगी. हालांकि लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी बिना बैटरी वाले स्कूटर पर 5000 रुपए की छूट दे रही है, जो कि सिर्फ जुलाई तक ही वैलिड है.
₹999 में बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल
बिना बैटरी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगे तो इसके लिए आपको बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल खरीदना पड़ेगा. इस मॉडल के लिए हर महीने ग्राहकों को 999 रुपए भरने पड़ेंगे. इस सब्सक्रिप्शन मॉडल पर आपको बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी भी मिल रही है.
बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत कंपनी आपको बैटरी प्रोवाइड करेगी, जिसे आप अपने घर या चार्जिंग ग्रिड पर चार्ज कर सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. कंपनी का कहना है कि ऑर्डर प्लेस होने के 2-3 हफ्ते में कंपनी डिलिवरी होनी शुरू हो जाएंगी.
कंपनी की ओर से 3 साल और 30000 किमी की वारंटी मिलती है. हर दिन 50 किमी की राइड से ये वारंटी 20 महीने तक वैलिड रहेगी और अगर प्रतिदिन 50 किमी से ज्यादा की राइड करते हैं तो वारंटी अवधि उसके मुताबिक एडजस्ट हो जाएगी.
Lectrix LXS 2.0 के टॉप फीचर्स
टॉप फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फुल चार्ज पर रेंज 100 किमी है. स्कूटर में 3 Kwh का बैटरी पैक मिलता है और इसकी टॉप स्पीड 60 kmph है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 kmph की रफ्तार 9 सेकंड में पकड़ लेती है. ये स्कूटर 6 खूबसूरत कलर में उपलब्ध है.
12:50 PM IST