Lamborghini Urus S Launched in India: भारतीय सड़कों पर गदर मचाने आ चुकी है लैम्बॉर्गिनी की सुपर स्पोर्ट्स एसयूवी Lamborghini Urus S. इटली की लग्जरी कार मेकर कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने एक दमदार और धांसू सुपर स्पोर्ट्स एसयूवी कार को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इस गाड़ी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.18 करोड़ रुपए तय की है. जाहिर सी बात है कि 3.8 करोड़ रुपए की इस एसयूवी में कंपनी ग्राहकों को उस लेवल की लग्जरी और कंफर्ट दोनों देने वाली है. ये कार कंपनी के पोर्टफोलियो में नए वेरिएंट के तौर पर लॉन्च हुई है. 

Lamborghini Urus S का डिजाइन और लुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार के डिजाइन की बात करें तो ये उरुस परफॉर्मेंट के मुकाबले ज्यादा दमदार दिखती है. पहले के मुकाबले इसके फ्रंट बम्पर को नया लुक दिया गया है, साथ ही इसमें एक नया कार्बन फाइबर-पेंटेड बोनट भी दिया गया है, जिसमें मैट ब्लैक एयर वेंट्स इंसर्ट किए गए हैं. इसके केबिन की बात करें तो, इसमें नए इंटीरियर ट्रिम्स और कलर विकल्प दिए गए हैं. नई 2023 यूरस एस में कार्बन फाइबर रूफ भी दी गई है, जो कि इस कार और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है. 

रेस से है प्यार तो ये सुपर बाइक्स मचाएंगी धमाल! ₹20 लाख की रेंज में Suzuki Hayabusa के अलावा मिलते हैं ये ऑप्शन

Lamborghini Urus S का इंजन और पावर

पावर के लिहाज से इसमें नया 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है जो 666 BHP की पावर और 850 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. नई Lamborghini Urus S, उरुस पर्फॉर्मेंट की तरह ही पावर फिगर बनाती है जो कि पुरानी उरुस से लगभग 14 bhp से ज्यादा है. वजन के मामले में भी उरुस एस, परफॉर्मेंट से लगभग 47 किलो से भारी है.

Lamborghini Urus S की स्पीड

लेम्बोर्गिनी उरुस एस 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.5 सेकंड का समय लेती है, जो परफॉर्मेंट के मुकाबले 0.2 सेकंड से कम है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 305 किमी/घंटे की है. इस लग्जरी स्पोर्ट्स SUV में तीन ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड (सब बिया, नेवे और टेरा) और तीन ड्राइविंग मोड (स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा) दिए गए हैं. 

कारों में सनरूफ क्यों बनाई जाती हैं क्या कभी सोचा है? 90% लोग नहीं जानते इस फीचर का सही इस्तेमाल

Lamborghini Urus S का मुकाबला इनसे होगा

2023 लेम्बोर्गिनी उरुस एस का मुकाबला फरारी रोमा, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, फरारी पोटोफिनो, एस्टन मार्टिन डीबी 11, फरारी एफ8 ट्रिबूटो, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पुर और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स जैसी गाड़ियों से होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें