Lockdown 3.0 में कई ऑटो कंपनियों ने अपनी कार का प्रोडक्‍शन शुरू कर दिया है. इनमें Maruti, Hyundai, Royal Enfield जैसी कंपनियां शामिल हैं. हालांकि सेडान कार श्रेणी में अहम दखल रखने वाली कंपनी होंडा कार्स (Honda Cars) इंडिया लिमिटेड को दूसरी ही दिक्‍कत आ रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कंपनी ने कहा कि Labor की कमी के चलते उसे अपने दो प्‍लांट को दोबारा शुरू करने में दिक्कत आ रही है. जबकि कंपनी के देशभर में डीलर स्टोर फिर खुलने लगे हैं. कंपनी अगले हफ्ते से अपने राजस्थान स्थित टापुकड़ा संयंत्र को दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही है. 

कंपनी के डायरेक्‍टर (Sales) राजेश गोयल ने न्‍यूज एजेंसी PTI से कहा कि एक शिफ्ट में काम कराने और निचले स्तर पर भी उत्पादन शुरू करने के लिए हमें Labor नहीं मिल रहा. ये लोग धारूहेड़ा, रेवाड़ी के आसपास के इलाकों में रहते हैं. इसलिए हमें प्‍लांट दोबारा शुरू करने में दिक्कत आ रही है. वहीं ग्रेटर नोएडा के संयंत्र को कंपनी इजाजत मिलने के बाद काम शुरू करेगी. 

उधर, कोविड-19 लॉकडाउन में दूसरी ऑटो कंपनियों ने कड़े साफ-सफाई प्रबंधों, Social distancing के नियमों और स्थानीय प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद काम दोबारा शुरू कर दिया है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने डीलरों के लिए नए Sop जारी किए हैं. इन नए Sop के साथ कंपनी ने देशभर में अपने करीब 600 डीलर स्टोर दोबारा खोले हैं. इन नियमों में ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी शोरूम में साफ-सफाई और स्वच्छता पर जोर दिया गया है. ग्राहक के शोरूम में घुसने से लेकर उसे वाहन की डिलिवरी तक के सभी पक्षों का ध्यान रखते हुए ये नियम बनाए गए हैं. 

Zee Business Live TV

आयशर मोटर्स की दोपहिया वाहन इकाई Royal Enfield ने भी अपने तमिलनाडु के ओरागदम संयंत्र को फिर शुरू कर दिया. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने चेन्नै के पास वाले तिरुवोट्टियुर और वल्लम वडगल प्‍लांट को खोलेगी. 

कंपनी ने एक ही शिफ्ट का काम चालू किया है. हालांकि कंपनी ने साफ किया कि उसके हरियाणा के गुरुग्राम स्थित कॉरपोरेट कार्यालय और ब्रिटेन का तकनीकी केंद्र बंद रहेगा. कर्मचारी Work from home करते रहेंगे. 

Tvs मोटर कंपनी ने कहा कि उसने अपने सभी भारतीय संयंत्रों को दोबारा शुरू कर दिया है. इसमें होसुर, मैसूर और नालागढ़ के संयंत्र शामिल हैं. कंपनी का एक प्‍लांट इंडोनेशिया में भी है. टायर बनाने वाली प्रमुख कंपनी Mrf ने भी अपना परिचालन शुरू कर दिया है.