KTM 250 Adventure की कीमत में भारी कटौती, सिर्फ 31 अगस्त तक मिलेगी यह छूट
KTM cuts 250 Adventure price: केटीएम (KTM) ने लिमिटेड पीरियड के लिए अपनी बाइक 250 एडवेंचर (250 Adventure) की कीमत में कटौती की है.
KTM cuts 250 Adventure price: प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम (KTM) ने लिमिटेड पीरियड के लिए अपनी बाइक 250 एडवेंचर (250 Adventure) की कीमत में करीब 25,000 रुपए की कटौती की है. KTM बजाज ऑटो का ही प्रीमियम ब्रांड है. 31 अगस्त तक अगर कस्टमर KTM 250 Adventure 2.3 लाख रुपये में शोरूम कीमत पर मिलेगी. अभी इसकी दिल्ली शोरूम कीमत करीब 2.55 लाख रुपये है.
बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने एक बयान में कहा, ''यह स्पेशल लिमिडेट पीरियड प्रोमोशनल प्राइस के साथ हमें भरोसा है कि KTM 250 Adventure बहुत लोगों को आकर्षित करेगी और इस सेगमेंट में तेजी से अपग्रेड होगा.''
KTM 250 Adventure: 248 cc लिक्विड कूल्ड इंजन
KTM 250 Adventure में 248 cc लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो एडवांस्ड असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 30 PS की पावर और 24 Nm का टार्क पैदा करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. केटीएम ने 2012 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी. फिलहाल यह 365 से अधिक शहरों और 460 स्टोर्स से अधिक स्टोर्स पर उपलब्ध है. KTM 250 Adventure में GPS ब्रैकेट, क्रैश बंग्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड जैसे फीचर्स
भारत में अबतक 2.7 लाख यूनिट बिकी
KTM ने अब तक भारत में 2.7 लाख से अधिक यूनिट बेच चुकी है, जिसके चलते यह केटीएम के लिए सबसे बड़ा ग्लोबल मार्केट बन गया है. बजाज और केटीएम के बीच साझेदारी 13 साल से अधिक पुरानी है. बजाज के पास ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल और स्पोर्ट्स कार मैन्युफैक्चरर केटीएम एजी में 48 फीसदी हिस्सेदारी है.