KTM 790 Duke बाइक 8,63,945 रुपये में हुई लॉन्च, जानें कितनी दमदार है यह मोटरसाइकिल
KTM: केटीएम पहली बार भारत में 373 सीसी से अधिक सीसी वाली बाइक पेश करने जा रही है. कंपनी इसके अलावा और भी कई मॉडल पेश करने की तैयारी में है.
ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल कंपनी KTM भारत में अपनी नई बाइक KTM 790 Duke को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्सशोरूम कीमत 8,63,945 रुपये रखी है. इस बाइक को इस साल के शुरुआत में दिखाया गया था और कहा गया था कि जल्द ही भारत में इसे पेश किया जाएगा. केटीएम इसे फिलहाल देश के नौ शहरों- मुंबई, पुणे, सूरत, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई के बाजार में बेचेगी. कंपनी का कहना है कि इन शहरों के बाद फेज वाइज अप्रैल 2020 तक 30 और शहरों में KTM 790 Duke बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.
केटीएम की इस नई बाइक KTM 790 Duke को दुनिया में एक अलग नाम Scalpel से भी जाना जाता है. स्पीड के मामले में यह बाइक जबरदस्त एक्सपीरियंस कराएगी. कर्व वाले रास्ते पर भी इसका बैलेंस जबरदस्त है. कंपनी के मुताबिक, इसमें 799सीसी, 8 वॉल्व और डीओएचसी इंजन है, जो 87एनएम का टॉर्क पैदा करता है और 105 एचपी का पावर जेनरेट करता है.
यह मोटरसाइकिल इस तरह डिजायन किया है कि फ्रंट व्हील हमेशा ग्राउंट पर अपना संतुलन बनाए रखेगा. यह बाइक चार राइडिंग मोड- स्मूथ, स्टैंडर्ड, डायरेक्ट-ऑलमोस्ट 1:1, ट्रैक-स्पोर्ट-स्ट्रीट है. इस बाइक में राइडर ब्रेक और क्लच लीवर को एडज्ट कर सकता है. यहां तक की राइडर सीट की हाइट को भी एडजस्ट कर सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: