KTM 390 Adventure बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत
KTM: इस बाइक में 373cc liquid-cooled single-cylinder engine है जो 43 बीएचपी का पावर देता है और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम है.
बाइक के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है. ऑस्ट्रियन ब्रांड केटीएम (KTM) की नई बाइक KTM 390 Adventure भारत में जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार है. कंपनी लॉन्च करने से पहले इसी महीने की 6-7 दिसंबर को गोवा में होने वाले इंडिया बाइक वीक (IBW 2019) में शोकेस करेगी. इस इवेंट की अध्यक्षता बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा, बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमित नारंग और केटीएम एजी (KTM AG) के ग्लोबल मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट फ्लोरियन बर्गेट करेंगे.
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत करीब 3 लाख रुपये हो सकती है. रशलेन की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस बाइक को EICMA 2019 में सार्वजनिक किया था. खबर के मुताबिक, लॉन्च होने के बाद यह बाइक भारत में सिंगल सिलेंडर सेगमेंट में कंपनी की सबसे महंगी बाइक होगी. इस बाइक में 373cc liquid-cooled single-cylinder engine है जो 43 बीएचपी का पावर देता है और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
KTM 390 Adventure बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नरिंग ABS और ऑफ रोड मोड दिए गए हैं. यह बाइक BS6 बेस्ड इंजन पर होगी. बता दें इन दिनों देश की ऑटो कंपनियां अपने वाहनों को कार्बन उत्सर्जन मानक बीएस 6 (BS 6) के मुताबिक अपडेट करने में लगे हैं, क्योंकि अप्रैल 2020 से सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है. इस बाइक का फ्रंट व्हील 19 इंच आकार में है. इसमें बड़ा फ्यूल टैंक है.