KTM 390 Adventure Launch in India: यूरोपियन प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड KTM ने भारतीय बाजार में अपनी 390 एडवेंचर (390 Adventure) के अपडेटेड वर्जन को यानी कि 2023 एडिशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3.60 लाख रुपए रखी है. ये कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है. बता दें कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी. KTM 390 Adventure के इस अपडेटेड वर्जन में कई अपडेट किए गए हैं. इससे ये बाइक और भी ज्यादा खास और शानदार दिखती है. कंपनी ने 2023 वर्जन में कुछ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जोड़ा है. 

KTM 390 Adventure में क्या कुछ खास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने नई बाइक में MTC (मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल) के साथ इंटेलिजेंट राइडर, राइड मोड्स (ऑफ रोज एंड स्ट्रीट), कॉर्निंग ABS, ऑफ-रोड ABS, थिन-फिल्म ट्रांसिस्टर डिस्पले और माई राइड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: MG Comet EV का इंतजार खत्म! ₹11000 के टोकन मनी के साथ बुकिंग शुरू, 519 रुपए में चलेगी 1000 km

KTM 390 Adventure में इंजन

कंपनी ने इस बाइक में 373 सीसी, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 43.5 पीएस का पावर जनरेट करता है. वहीं ये इंजन 37 nM का पीक टॉर्क भी जनरेट करता है. ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में 390 Adventure और 390 Adventure X वेरिएंट्स रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: Best Mileage Bike: शहर में चलाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं ये बाइक, 60-70 kmpl का देती हैं माइलेज

लॉन्च पर कंपनी का बयान

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट सुमीत नारंग ने कहा कि ऑन-ऑफ रोड सेगमेंट, एडवेंचर ओरिएंटेड बाइक की डिमांड भारत में बढ़ रही है. कंपनी ने अपनी केटीएम प्रो-एक्सपी एडवेंचर प्रॉपर्टीज में ग्राहकों की भागीदारी में 60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है. उन्होंने आगे कहा कि अब हम KTM 390 Adventure को पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील जैसे पॉपुलर फीचर्स के साथ लॉन्च कर रहे हैं. ये दोनों फीचर्स हमारी मोटरसाइकिल को और भी बढ़िया बनाते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें