Komaki ने पेश ज्यादा स्टोरेज के साथ मोडिफाई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स
Komaki Ranger XE: इस बाइक में 140-160 km की रेंज मिलती है. इसके अलावा कंपनी ने पहले के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज सॉल्यूशन्स दिए हैं. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में 7 इंच का TFT स्क्रीन मिलता है, जो राइडर के लिए काफी आरामदायक है.
Komaki Ranger XE: देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कोमाकी ने Ranger XE का मोडिफाई वेरिएंट पेश कर दिया है. इस नए मॉडल में 60 लीटर का स्टोरेज बॉक्स मिल रहा है. इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कंपनी की ये बाइक शानदार और दमदार लुक के साथ आती है. ये इलेक्ट्रिक बाइक अपनी जबरदस्त रेंज और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. अगर आप बाइक या खास तौर पर इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हो तो इस बाइको अपने ऑप्शन में रख सकते हैं.
मिलती है जबरदस्त रेंज
इस बाइक में 140-160 km की रेंज मिलती है. इसके अलावा कंपनी ने पहले के मुकाबले ज्यादा स्टोरेज सॉल्यूशन्स दिए हैं. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में 7 इंच का TFT स्क्रीन मिलता है, जो राइडर के लिए काफी आरामदायक है.
Komaki Ranger XE में फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने कमाल के फीचर्स दिए हैं. इसमें सेल्फ डायग्नोइस, डबल डिस्क ब्रेक, रिवर्स असिस्ट्स, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, एंटी थेफ्ट लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्लोरबोर्ड्स, बैकरेस्ट और साइड स्टैंड सेंसर मिलता है.
कोमाकी इलेक्ट्रिक डिविजन की डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा का कहना है कि ज्यादा स्टोरेज के साथ मोडिफाई Ranger XE को पेश करते हुए, हम प्रैक्टिकल सॉल्यूशन्स ही नहीं बल्कि पर्यावरण के प्रति भी हमारी प्रतिबद्धता को बताती है. हमारी प्राथमिकता पर्यावरण को बचाना और ईवी रेंज के जरिए कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करना है.
Komaki Ranger XE की कीमत
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए है. अपने इनोवेटिव फीचर्स और स्टोरेज कैपिसिटी के साथ, ये इलेक्ट्रिक बाइक परफॉर्मेंस और स्टाइल का ख्याल रखने वालों को संतुष्ट करेगी.