Kinetic Electric Scooter Zulu: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Kinetic Green ने भारतीय ऑटो बाजार में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में मार्केट में Kinetic Zulu को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और ये फुल चार्ज पर 104 किलोमीटर की रेंज देता है. बता दें कि भारतीय मार्केट में पहले ही कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं और ऐसे में इस कंपनी का नया स्कूटर OLA-Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है. हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पहले से कई प्लेयर्स मौजूद हैं. लेकिन कंपनी ने स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम रखी है, जो कंपनी के लिए प्लस प्वाइंट हो सकता है. 

Kinetic Zulu की टॉप स्पीड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 94,990 रुपए है और ये स्कूटर 60 kmph की रफ्तार की टॉप स्पीड देता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप रेंज 104 किलोमीटर है और चार्जिंग टाइम में 5 घंटे लेता है. 

Kinetic Zulu के बूट में भी मिलती है लाइट

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.27 kwh की बैटरी दी गई है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है. इसके अलावा स्कूटर में LED DRLs दिए गए हैं और खास बात ये है कि बूट में लाइट दी गई है. 

इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 बढ़िया कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटिल स्पीडोमीटर मिलता है और फ्रंट में बैग हुक मिलता है. वहीं कंपनी ने साइड स्टैंड सेंसर दिया है. इसके अलावा ऑटो कट चार्जर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस दिया है. 

500 रुपए से कर सकते हैं बुक

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कस्टमर मात्र 499 रुपए की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 94990 रुपए है और मुंबई के शोरूम के लिए है. बता दें कि ज्यादातर कंपनी बुकिंग अमाउंट को वापस कर देती हैं.