Kinetic Green ने जुटाई करीब ₹209 करोड़ की Funding, कंपनी इन पैसों से करेगी E-Luna समेत तमाम प्रोडक्ट्स को प्रमोट
इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने निजी इक्विटी कंपनी ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 209 करोड़ रुपये) जुटाए हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन (Kinetic Green) ने निजी इक्विटी कंपनी ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 209 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. कंपनी ने कहा कि उसने ‘सीरीज ए’ फंडिंग (Startup Funding) राउंड में यह पूंजी जुटाई.
इसका लक्ष्य चार करोड़ अमेरिकी डॉलर तक जुटाना था. पुणे स्थित कंपनी ने बयान में कहा, वह इस धनराशि का इस्तेमाल सुपा (महाराष्ट्र) स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में उत्पादन बढ़ाने, हाल ही में पेश किए गए ई-लूना सहित अपने मौजूदा उत्पादों के विपणन और वितरण के साथ-साथ नए उत्पादों के अनुसंधान एवं विकास के लिए करेगी.
इसी साल पेश की है ई-लूना
काइनेटिक ग्रीन ने इस साल जनवरी में अपना प्रमुख वाहन ई-लूना पेश किया था. नई लूना में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा ये बाइक प्रति किलोमीटर मात्र 10 पैसे का खर्च लेती है. कंपनी का कहना है कि अगर इस बाइक को खरीदते हैं तो हर महीने 4721 रुपए पेट्रोल के खर्च के बचा सकते हैं. इस खबर में जानते हैं कि इस मोपेड में क्या कुछ खास फीचर्स मिल रहे हैं और ये पुरानी लूना से कितनी अलग है.
E-Luna की कितनी होगी रेंज
रेंज की बात करें तो ये बाइक सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 50 kmph है और फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है. इस बाइक पर आप 150 किलो तक का सामान लोड कर सकते हैं और इस बाइक का वजन 96 किलो है.
ई-लूना की कीमत और बैटरी पैक
कंपनी ने इस बाइक को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया है. आपको यहां ग्रीन, ब्लैक, रेड, येलो और ब्लू का ऑप्शन मिल जाता है. ई-लूना 110 किमी प्रति चार्ज का माइलेज देती है और इसके लिए प्रति दिन 9.6 रुपए का खर्च आएगा, जो 26 दिनों के लिए 248 रुपए का होगा. इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69,990 रुपए है.
(भाषा से इनपुट के साथ)