साउथ कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Kia India बहुत जल्द अपनी नई कार को लॉन्च करने वाली है. Kia Syros मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में आएगी और इस सेगमेंट में कई सारे मौजूदा मॉडल को कड़ी टक्कर देगी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार का एक और नया टीजर जारी किया है. इस नए टीजर में कार के लुक और डिजाइन की जानकारी मिल रही है. वैसे तो कंपनी की ओर से कई सारे टीजर्स पहले ही शेयर किए जा चुके हैं लेकिन उनमें कार के डार्क लुक को दिखाया जा रहा था. ताजा टीजर में कंपनी ने इस कार की प्रोडक्शन की गई यूनिट की झलक दिखाई है और इस यूनिट को देखते हुए कार के कई सारे फीचर्स को देखा जा सकता है. 19 दिसंबर को इस कार का ग्लोबल लॉन्च है. 19 दिसंबर को कार के लुक, डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आधिकारिक तौर पर मिलेगी. 

Kia Syros का नया टीजर जारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कंपनी ने कार का नया टीजर पेश किया है. 25 सेकंड के इस नए टीजर में कार के काफी सारे फीचर्स की झलक देखने को मिल रही है. बता दें कि ये कार मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में आएगी. इस सेगमेंट में इस कार का सीधा मुकाबला इंडियन मार्केट में Mahindra XUV 3XO, Maruti Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Nissan Magnite और Renault Kiger से होगा. 

इस नए टीजर में कार के कई सारे फीचर्स की जानकारी मिली है. फ्रंट में कार्निवल लिमोजिन वाली हेडलाइट्स सपोर्ट मिल सकता है. एलॉय व्हील्स, साइड में Syros की बैजिंग, पैनारॉमिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा इस कार का साइड लुक भी दिखाया गया है. 

बायर्स को मिलेंगे ये सारे फीचर्स

कंपनी का कहना है कि ये नई कार स्टनिंग बोल्ड डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और माइथोलॉजिकल हैरिटेज के साथ आएगी. Carnival और EV9 के बाद Kia Syros, Kia 2.0 SUV में पहली एसयूवी ऑफरिंग होगी. इसके अलावा कार में इंजन स्टार्ट/स्टॉप का ऑप्शन मिल सकता है. एयरक्राफ्ट जैसा गियर शिफ्टर मिलने की संभावना है. कस्टमर की सहूलियत के लिए कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं. एंबियंट लाइट्स समेत पार्क असिस्ट, स्टोरेज स्पेस, चार्जिंग पैड और चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी. 

Kia Syros में और क्या मिलेगा?

कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस कार में बोल्ड डिजाइन, कटिंग ऐज टेक्नोलॉजी और टॉप टायर सेफ्टी मिलेगी. ये कार फ्रेश और एक्साइटिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस को डिलिवर करेगी और स्टाइलिंग चैलेंजर कन्वेंशनल एसयूवी का फील देगी. कंपनी ने बताया है कि इस कार में इनोवेटिव फीचर्स, बढ़िया परफॉर्मेंस और जबरदस्त कंफर्ट मिलेगा. इसमें क्लास-लीडिंग सुविधा और अल्ट्रा-स्पेशियस, आरामदायक इंटीरियर शामिल है.