इन धमाकेदार फीचर्स से लैस होगी Kia Syros; अगले हफ्ते ग्लोबल डेब्यू, जानें अबतक के अपडेट्स
कंपनी की ओर से नया टीजर जारी किया गया है. कंपनी ने 28 सेकंड का वीडियो शेयर किया है. इसमें कार के नए फीचर्स के बारे में जानकारी मिल रही है. Kia Syros में पैनारॉमिक सनरूफ मिल सकती है.
Kia India की ओर से इंडियन मार्केट में एक और कार लॉन्च होने को तैयार है. Kia India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से कुछ वीडियो शेयर की हैं. कंपनी ने X पर एक पोस्ट जारी की है. इस पोस्ट में कंपनी ने कार को लेकर नया टीजर जारी किया है. इस कार का ग्लोबल लॉन्च 19 दिसंबर को होना है. कंपनी ने Kia Syros को लेकर नया टीजर वीडियो जारी किया है. इसमें कार के कुछ फीचर्स की जानकारी मिल रही है. कंपनी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एक और कार लाने को तैयार है.
कंपनी ने जारी किया नया टीजर
कंपनी की ओर से नया टीजर जारी किया गया है. कंपनी ने 28 सेकंड का वीडियो शेयर किया है. इसमें कार के नए फीचर्स के बारे में जानकारी मिल रही है. Kia Syros में पैनारॉमिक सनरूफ मिल सकती है. इसके अलावा इस कार का फ्रंट डिजाइन Kia Carnival और EV9 जैसा हो सकता है. कंपनी का कहना है कि ये नई कार स्टनिंग बोल्ड डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और माइथोलॉजिकल हैरिटेज के साथ आएगी. Carnival और EV9 के बाद Kia Syros, Kia 2.0 SUV में पहली एसयूवी ऑफरिंग होगी.
Witness the future of SUVs. Experience a new species evolve.
— Kia India (@KiaInd) December 10, 2024
Join us for the Kia Syros World Premiere – 19th December, 12 Noon : https://t.co/Je8mSC0vFl#Kia #KiaIndia #TheKiaSyros #ComingSoon #movementthatinspires #TheNextFromKia pic.twitter.com/zTjA8Ejggh
इसके अलावा कार में इंजन स्टार्ट/स्टॉप का ऑप्शन मिल सकता है. एयरक्राफ्ट जैसा गियर शिफ्टर मिलने की संभावना है. कस्टमर की सहूलियत के लिए कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं. एंबियंट लाइट्स समेत पार्क असिस्ट, स्टोरेज स्पेस, चार्जिंग पैड और चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Kia Syros में और क्या मिलेगा?
कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इस कार में बोल्ड डिजाइन, कटिंग ऐज टेक्नोलॉजी और टॉप टायर सेफ्टी मिलेगी. ये कार फ्रेश और एक्साइटिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस को डिलिवर करेगी और स्टाइलिंग चैलेंजर कन्वेंशनल एसयूवी का फील देगी. कंपनी ने बताया है कि इस कार में इनोवेटिव फीचर्स, बढ़िया परफॉर्मेंस और जबरदस्त कंफर्ट मिलेगा.
इसमें क्लास-लीडिंग सुविधा और अल्ट्रा-स्पेशियस, आरामदायक इंटीरियर शामिल है. इस घोषणा पर Kia इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO श्री ग्वांगगू ली ने कहा कि नया Kia 2.0 SUV हमारे उत्पादों में नवाचार, डिज़ाइन उत्कृष्टता और ग्राहक-केंद्रितता के प्रति हमारी स्थायी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
08:53 AM IST