KIA SELTOS: किआ इंडिया (kia India) की भारत में बिकने वाली एसयूवी किआ सेल्टोस (KIA SELTOS) की बिक्री का आंकड़ा तीन लाख यूनिट को पार कर गया है. कंपनी ने यह उपलब्धि तीन साल से भी कम समय में हासिल की है. कंपनी ने कहा कि ऐसा करने वाली यह सबसे तेज फ्लैगशिप मिड साइज एसयूवी बन गई है. सेल्टोस इस सेगमेंट की एकमात्र कार है जो सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप छह एयरबैग के साथ आती है. किआ इंडिया 22 अगस्त 2022 को भारत में अपने तीन साल पूरा करने जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ की कुल बिक्री में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी

खबर के मुताबिक, भारत में किआ की कुल बिक्री में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले सेल्टोस की है. किआ इंडिया ने अपने अनंतपुर प्लांट से अब तक 1,03,033 यूनिट सेल्टोस का 91 देशों में एक्सपोर्ट कर चुकी है. किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर मायुंग सिक सोहन ने कहा कि भारत में पहला प्रोडक्ट होने के नाते  सेल्टोस ने किआ की सफलता के झंडे गाड़े. सेल्टोस (KIA SELTOS) के साथ किआ इंडिया (kia India) खुद को बाजार में मजबूती से खुद को स्थापित कर सकी. सिर्फ दो महीने में किआ ने भारत के टॉप-5 कार निर्माताओं में अपना स्थान बना लिया था. किआ ने हाल ही में भारत में 5 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है. 

58 प्रतिशत बिक्री इसके टॉप वैरिएंट से 

सेल्टोस (KIA SELTOS) की 58 प्रतिशत बिक्री इसके टॉप वैरिएंट से आती है. ऑटोमैटिक वैरिएंट ऑप्शन करीब 25 प्रतिशत की भागीदारी निभाते हैं. कंपनी ने यह भी कहा कि किआ डीजल गाड़ी को iMT टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाली पहली कार मैनुफैक्चरर है. आमतौर पर सेल्टोस का सबसे पॉपुलर एडिशन HTX पेट्रोल है. इसकी सफेद कलर की बिक्री सबसे ज्यादा है. सेल्टोस (KIA SELTOS sales)के डीजल और पेट्रोल वैरिएंट की डिमांड करीब-करीब बराबर ही है.46 प्रतिशत कस्टमर सेल्टोस के डीजल वेरिएंट को पसंद करते हैं. 

शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये 

किआ सेल्टोस (KIA SELTOS) की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है. यह कुल सात ट्रिम में उपलब्ध है. आप इसे दो से लेकर नौ कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी में तो यह कार शानदार एक्सपीरियंस कराती है. इसमें आपको एयर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, शार्क फिन एंटीना, रीयर व्यू कैमरा सहित ढेरों फीचर्स मिलते हैं.