कोरियाई ऑटो कंपनी किया मोटर्स ने भारत में अपनी पहली एसयूवी KIA Seltos की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने हर वेरिएंट में कीमत 35000 रुपये तक बढ़ा दी है. कंपनी ने पिछले साल ही भारतीय बाजार में कदम रखा है और नई एसयूवी सेल्टॉस को कस्टमर्स का जबरदस्त सपोर्ट भी मिला है. कंपनी ने पिछले साल इसके सभी वेरिएंट को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर भारत में पेश किया था, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा कर दिया है. रशलेन की खबर के मुताबिक, प्री-बुकिंग करा चुके कस्टमर जिन्हें अब तक डिलीवरी नहीं मिली है, उन्हें भी नई कीमत पर ही कार खरीदनी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Seltos Petrol 1.5 की नई कीमत

अगर आप पेट्रोल वेरिएंट में सेल्टॉस खरीदते हैं तो आपको बेसिक मॉडल HTE की नई कीमत अब 9.89 लाख रुपये हो गई है. इसकी पहले कीमत 9.69 लाख रुपये थी. यानी आपको इस मॉडल के लिए 20000 रुपये ज्यादा देने होंगे. इसी तरह इस इंजन के टॉप मॉडल HTX CVT Dual Tone की नई कीमत अब 14.29 लाख रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 13.99 रुपये थी. इस मॉडल के लिए 30000 रुपये अधिक देने होंगे. 

Seltos Petrol 1.4 की नई कीमत

सेल्टॉस के इस वेरिएंट के बेसिक मॉडल GTK की नई कीमत 13.79 लाख रुपये है. पहले इसकी कीमत 13.49 लाख रुपये थी. इस मॉडल के लिए आपको 30000 रुपये देने होंगे. इसी वेरिएंट के टॉप मॉडल GTX Plus AT की नई कीमत 17.34 लाख रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमचत 16.99 लाख रुपये थी. यानी इस मॉडल के लिए अब आपको 35000 रुपये अधिक खर्च करने होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Seltos Diesel 1.5 की नई कीमत

डीजल इंजन में Seltos Diesel 1.5 की बेसिक मॉडल HTE की नई कीमत 10.19 लाख रुपये है. पहले इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये थी. यानी आपको 20000 रुपये अधिक देने होंगे. इसी तरह, इस वेरिएंट में सबसे टॉप मॉडल GTX Plus AT की कीमत बढ़कर 17.34 लाख रुपये हो गई है. पहले इस मॉडल की कीमत 16.99 लाख रुपये थी. यानी आपको इस मॉडल के लिए 35000 रुपये अधिक देने होंगे.