पुरानी Kia Seltos से कितनी महंगी होगी नई Facelift, कंपनी इस तारीख करेगी खुलासा, मिलेंगे ADAS समेत ये धांसू फीचर्स
Kia Seltos Facelift Launch Tomorrow: कंपनी ने हाल ही में अपनी इस नई कार को अनवील किया था. 21 जुलाई को कंपनी इस कार की कीमत से पर्दा उठाएगी.
Kia Seltos Facelift Launch Tomorrow: कोरियाई ऑटोमैन्यूफैक्चरिंग कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Seltos Facelift को हाल ही में अनवील किया था. 21 जुलाई को कंपनी इस कार की कीमत से पर्दा उठाएगी. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने इस कार को ग्लोबली अनवील किया था, हालांकि ये कार पहले ही कोरिया में लॉन्च हो चुकी है अब एक साल बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा है. अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी थी लेकिन 21 जुलाई को इसकी कीमत से खुलासा होगा. 21 जुलाई को पता चलेगा कि ये Kia Seltos Facelift अपनी पुराने वाले वर्जन से कितनी महंगी हो सकती है.
Kia Seltos Facelift में मिलेगा नया इंजन
इंजन की बात करें तो इस नई कार में कंपनी ने मौजूदा कार में मिलने वाले 1.4 लीटर वाले इंजन को बदला है. नई कार में आपको 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 158 bhp की मैक्सिमम पावर और 253 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. इस नई कार में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Hyundai की इन 6 कार पर मिल रहा है ₹1 लाख तक का बेनेफिट; 31 जुलाई है लास्ट डेट
Kia Seltos Facelift: ADAS समेत मिलेंगे ये फीचर
कंपनी ने इस नई कार में सेफ्टी के लिहाज से कई बड़े फीचर्स दिए हैं. इस नई कार में आपको लेवल-2 ADAS फीचर मिलने वाला है. इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग्स मिलेंगे. इसके अलावा ESC, VSM जैसे HAC फीचर्स मिलेंगे. वहीं नई कार में ABS, BAS, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट और रियर ऑल सीट 3 प्वाइंट्स सीटबेल्ट रिमाइंडर भी मिल रहा है.
Kia Seltos Facelift: डिजाइन
नई सेल्टॉस में पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा बंपर दिया गया है. इसके अलावा इस कार में हैडलाइट्स को रिडिजाइन किया गया है. कार में LED DRLs दिए गए हैं, जो ग्रिल तक एक्सटेंड होते हैं. नई सेल्टॉस में 18 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बैकसाइड में देखेंगे तो खासा डिजाइन में बदलाव नहीं किया है. कार के बैक में L-Shaped टेललाइट्स दी गई हैं, जो LED लाइटबार से कनेक्टेड हैं. कार में LED Turn इंडीकेटर्स भी दिए गए हैं.
14 जुलाई से शुरू हो गई थी बुकिंग
कंपनी ने अपनी नई Kia Seltos Facelift की बुकिंग को 14 जुलाई से ही शुरू कर दिया था. कंपनी ने एक बयान में बताया कि पहले ही दिन इस कार की 13,424 बुकिंग मिलीं. इनमें से 1,973 बुकिंग के-कोड (K-Code) के जरिये की गईं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें