Kia Seltos Facelift 2023: कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia ने हाल ही में अपनी प्रीमियम और बेस्ट सेलिंग कार (Best Selling Car) Kia Seltos Facelift वर्जन को अनवील किया था. 4 जुलाई को कंपनी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठाया था. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया. Kia Seltos Facelift में मौजूदा सेल्टॉस के मुकाबले ज्यादा बड़ा ग्रिल (Grille) दिया गया है, इसके अलावा कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है. इस कार की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी लेकिन बुकिंग (booking) से पहले ये जरूर जान लें कि इस कार का सीधा मुकाबला किन गाड़ियों से होना है?

Kia Seltos Facelift इन गाड़ियों से भिड़ेगी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन गाड़ियों से Kia Seltos Facelift का मुकाबला होना है, उसमें Hyundai, Maruti Suzuki, Toyota समेत अलग-अलग कंपनियों की गाड़ियां शामिल है. इस लिस्ट में Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Hyryder, MG Astor, Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: 2023 Kia Seltos Facelift: 1.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन; 17 ADAS और 15 सेफ्टी फीचर, 14 जुलाई से Pre-Booking

Kia Seltos Facelift में मिलेगा ADAS लेवल 2 फीचर 

सबसे खास फीचर इस कार में रखा Level 2 ADAS फीचर. कंपनी ने इस कार में सेफ्टी के लिहाज से 17 ADAS फीचर दिए हैं, यानी कि अगर कार चलाते समय ड्राइवर डिस्ट्रैक्ट होता है तो कार खुद से कंट्रोल संभालकर कोई दुर्घटना होने से रोक देगी. इसके अलावा इस कार में 15 सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) भी दिए गए हैं. 

इसके अलावा कार में वॉयस कमांड पर चलने वाली Panoramic Sunroof भी दी गई है, जो कि मौजूदा Seltos में नहीं है. इसके अलावा कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. 

Kia Seltos Facelift में 3 पावरट्रेन ऑप्शन

कंपनी ने इस कार को 3 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं. 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 160 एचपी की पावर और 253 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड के तौर पर दिए हैं. वहीं कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल-डिसेंट कंट्रोल, चाइल्ड ISOFIX एंकरेज भी मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें