KIA की ये कार आपने भी खरीदी है! कंपनी ने इस वजह से 44,714 यूनिट्स को वापस मंगाया
Kia recalls Carens: किआ ने इस साल फरवरी में छह और सात सीटों वाले मॉडल कारेंस को बाजार में पेश किया था.लॉन्चिंग के समय एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये थी.
Kia recalls Carens: ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर किआ इंडिया (KIA INDIA) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने यूटिलिटी वाहन 'किया कारेंस' (Kia Carens) की 44,174 यूनिट्स को वापस मंगा रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक जिम्मेदार कंपनी होने से उसने इन वाहनों को वापस मंगाकर उनका इंस्पेक्शन (निरीक्षण) करने का फैसला किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक,यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि एयरबैग का संचालन करने वाले सॉफ्टवेयर में कोई खामी पाए जाने पर उसे सही किया जा सके.
गाड़ी मालिकों से किया जाएगा अनुरोध
खबर के मुताबिक, किआ इंडिया (KIA INDIA) ने कहा कि 'कारेंस' मॉडल की इन यूनिट्स को स्वैच्छिक रूप से ऑथोराइज्ड डीलरों के पास मंगाने (Kia recalls Carens in india) का अनुरोध गाड़ी मालिकों से किया जाएगा ताकि एयरबैग के कंट्रोल सॉफ्टवेयर में किसी गड़बड़ी को ठीक किया जा सके. किआ ने इस साल फरवरी में छह और सात सीटों वाले मॉडल कारेंस को बाजार में पेश किया था.लॉन्चिंग के समय एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये थी.
सेफ्टी फीचर्स हैं शानदार
किआ कारेन्स (Kia Carens) में 10 हाई सेक्योरिटी सेफ्टी फीचर्स पैकेज है. कार की सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है. यह कार (Kia Carens)पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है.
एसयूवी में मिलती हैं खूबियां
कार (Kia Carens) में 10.25 इंच एचडी टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम लगा है.पीछे वाली सीट में एक बटन दबाने से सीट दो बार अपने आप फोल्ड हो जाती है.कार का व्हील बेस बहुत लंबा है.इसकी लंबाई 2780mm है. इसमें Bose का साउंड सिस्टम लगा है, जिसमें कुल 8 स्पीकर लगे हैं.भारतीय मौसम के मुताबिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट लगी है. कार में आपको चार्जिंग पोर्ट्स, फर्स्ट रो कूलिंग कप होल्डर हैं.