Kia Motors: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) अब भारतीय कार बाजार में एक नए प्रॉडक्ट लाने की तैयारी में है. भारत में सेल्टॉस (Kia Seltos) की शानदार कामयाबी से उत्साहित किया मोटर अब मारुति एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) को टक्कर देने वाली एक एमपीवी (MPV) भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, किया मोटर महिंद्रा की मराज्जो और मारुति एर्टिगा के बीच एक मिड साइज एमपीवी लाएगी. बेहद ऊंची कॉम्पिटीशन वाले भारतीय कार बाजार में किया ने हाल ही में प्रीमियम एमपीवी कार्निवाल को लॉन्च किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किया मोटर्स इसके अलावा 4 मीटर से कम लंबाई वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सोनेट (Kia Sonet) को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कार मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को सीधे टक्कर देगी. कंपनी ने किया सोनेट कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2020 (Euto Expo 2020) में शोकेस किया है.

इन नई प्लानिंग से कंपनी को दुनिया में भारतीय कार बाजार से 10 प्रतिशत बिक्री हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी. खबरों के मुताबिक, किया सोनेट कार ह्युंडई वेन्यू की तर्ज पर होगी. यह भी कहा जा रहा है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) में वेन्यू के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगी. इसकी डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस भी आकर्षक होंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कंपनी का सोनेट को लेकर कहना है कि भारतीय कार बाजार में एसयूवी सेगमेंट लगातार बढ़ने वाला और कॉम्पिटीटिव सेगमेंट है. कंपनी को पूरा भरोसा है कि उसकी नई एसयूवी का भारत में बेहतरीन परफॉर्मेंस होगा. खबरों के मुताबिक कंपनी का यह भी मानना है कि पहले पूरे साल में भारत में करीब 70,000 यूनिट सोनेट की बिक्री होगी. साथ ही यह भी खबर है कि सोनेट का प्रॉडक्शन पूरी दुनिया में सिर्फ भारत में होगा. सोनेट के बाद कंपनी एक और एमपीवी लाएगी. फिलहाल कंपनी का ध्यान मिडसाइज सेगमेंट पर है.