KIA EV6 Launch: किआ की इलेक्ट्रिक कार का भारत में इंतजार खत्म हो गया है. कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 (KIA EV6) को गुरुवार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये पर पेश किया है. यह कार फुल चार्ज में 528 किलोमीटर (Kia EV6 range) तक का सफर पूरा कर सकती है. कंपनी ने कहा कि इस कार को भारतीय रोड के मुताबिक तैयार किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार पर मिल रही शानदार वारंटी

कंपनी को इस कार के लिए अबतक 355 यूनिट की प्री-बुकिंग मिल चुकी है. किआ इस कार (KIA EV6) की बैटरी पर कस्टमर्स को 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है. साथ ही कार पर 3 साल की वारंटी दे रही है. इतना ही नहीं, 3 साल तक देशभर में रोड साइट असिस्टेंस की सुविधा भी मिलेगी. कार पांच कलर- मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और याट ब्लू में उपलब्ध है. किआ ने इस कार को दो वेरिएंट- जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में पेश किया है.

दोनों वेरिएंट की जान लें कीमत

कब से होगी कार की डिलिवरी

इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 (KIA EV6) की डिलिवरी सितंबर 2022 से मिलने लगेगी. कंपनी ने कहा कि शुरू में हम सबसे पहले 100 कार डिलिवर करेंगे, फिर इसे आगे बढ़ाएंगे. कंपनी ने ईवी6 के लिए अपने सभी लोकेशन के कर्मचारियों की ट्रेनिंग दी है, ताकि कस्टमर को कोई परेशानी न हो सके. 

सेफ्टी फीचर्स हैं जबरदस्त

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए कंपनी ने इस कार में सेफ्टी फीचर्स भी शानदार दिए हैं. कार में 8 एयरबैग मौजूद हैं. इसके अलावा फॉरवर्ड कोलिजन एवॉयडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रीयर क्रॉस ट्रैफिक असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन एवॉयडेंस असिस्ट जैसे फीचर मौजूद हैं.

 

कार में है दमदार बैटरी पैक

किआ ईवी6 में 77.4 kwh लॉन्ग रेंज बैटरी पैक है. यह महज 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. यह 350kw चार्जर से संभव हो पाता है. अगर आप 150kw चार्जर से चार्ज करेंगे तो 42 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है. आपको बता दें, कार के साथ कस्टमर को 22kw का चार्जर मिलेगा. किआ ईवी डीलरशिप में 150kw चार्जर मौजूद होगा.

 

म्यूजिक का होगा जबरदस्त एक्सपीरियंस

म्यूजिक के शानदार एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए किआ ईवी6 कार में कुल 14 स्पीकर लगे हैं. ड्राइवर और पैसेंजर की सीट आराम करने के लिहाज से पूरी तरह फोल्ड कर सकते हैं. कार में रिमोट फोल्डिंग सीट्स लगे हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कार का मोटर और पिक अप

कार का मोटर 325ps का पावर देता है और 605nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार महज 5.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंट की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार में कुल चार सीट मौजूद हैं.