528 किमी रेंज, फास्ट चार्जिंग स्पीड वाली Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू, जानिए कीमत, बैटरी से लेकर सबकुछ
Kia EV6 bookings open Today: इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में केवल 100 यूनिट अलॉट की गई हैं. नीचे दी गई इससे जुड़ी संभावित कीमत, रेंज से लेकर नए फीचर्स के बारे में आप जान सकते हैं.
Kia EV6 bookings open Today: किया मोटर इंडिया अपनी नई और मोस्ट अवेटेड EV6 इलेक्ट्रिक कार 2 जून 2022 को भारतीय बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज से इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है. दिलचस्प बात ये है कि 3 लाख रुपये टोकन राशि के साथ देशभर में 12 शहरों की 15 चुनिंदा डीलरशिप पर इस कार को बुक कर सकते हैं. कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर भी आप इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग करा सकते हैं. इंट्रस्टिंग बात ये है कि कंपनी ने पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर कार की बुकिंग शुरू की है क्योंकि भारत में बेचने के लिए इस कार की सिर्फ 100 यूनिट अलॉट की गई हैं. आइए जानते हैं इसकी खासियत.
भारत में सिर्फ 100 यूनिट बेची जाएंगी
भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की सिर्फ 100 यूनिट ही सेल की जाएंगी, ऐसे में बुकिंग शुरू होती ही अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ही मिनटों में कार की सभी बुकिंग फुल हो जाएंगी. EV6 के अलावा कंपनी ने EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नाम ट्रेडमार्क करने के लिए भी अप्लाई किया है. ये सभी EV6 इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग वेरिएंट्स के नाम हो सकते हैं. पिछले साल मई मे पेश हुई किआ EV6 ह्यून्दे (Hyundai) की आयोनिक 5 (Inoniq 5) पर आधारित है और इसे ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
सिंगल चार्ज में 528 किमी तक रेंज
Kia EV6 को 77.4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा. यह पूरी तरह चार्ज होने पर 528 किलोमीटर तक की इलेक्ट्रिक रेंज दे सकता है. आइए डिटेल में जानते हैं कि अपकमिंग Kia इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास होगा.
Kia EV6 की बैटरी और चार्जिंग
Kia EV6 का बैटरी पैक अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसके जरिए इसे 4.5 मिनट से भी कम समय में 100 किमी तक की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है. यह 350kW फास्ट चार्जर और 50kWh फास्ट चार्जर के साथ भी उपलब्ध होगा, जो क्रमशः 18 मिनट और 73 मिनट में बैटरी को 10 से 80 फीसदी तक बढ़ा सकता है.
Kia EV6 के फीचर्स
EV6 के फीचर्स की सूची में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, रीजनरेशन के लिए पैडल शिफ्टर्स, रेन सेंसिंग वाइपर, मल्टी ड्राइव मोड, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम समेत 60+ फीचर्स मिलेंगे.
नई किआ इलेक्ट्रिक कार 8 एयरबैग, ESC, ABS, HAC, BAS, VSM, ESS, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और Isofix चाइल्ड एंकर के साथ ADAS सूट पेश करेगी.
Kia EV6 का साइज
कस्टमर्स को इस कार के स्नो व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, मोनोस्केप, रनवे रेड और यॉट ब्लू समेत पांच कलर ऑप्शन मिलेंगे. इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 4695mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1550mm है.
Kia EV6 का पावरट्रेन
नई किआ इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सिंगल मोटर या डुअल मोटर सेटअप के साथ आ सकती है. रियर-व्हील ड्राइव (RWD) कॉन्फिगरेशन सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है. यह 229 ps की मैक्सिमम पावर और 350 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन 325 ps की मैक्सिमम पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Kia EV6 मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.