दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) भारत में एक नई एमपीवी (MPV) जनवरी 2020 में लॉन्च करने जा रही है. इस एमपीवी का नाम है-Kia Carnival. इसकी कीमत 27 लाख से लेकर 36 लाख रुपये तक हो सकती है. जिगव्हील्स की खबर के मुताबिक, कंपनी फरवरी में भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो को देखते हुए लॉन्च करने की तैयारी में है. खबर के मुताबिक इस एमपीवी में इलेक्ट्रिक रीयर स्लाइडिंग डोर होंगे, जो काफी आसानी से खुलेंगे और बंद होंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि किया मोटर्स की भारत में यह दूसरी कार होगी. इससे पहले किया ने भारत में एसयूवी सेल्टॉस (Seltos) से एंट्री मारी थी, जिसे कस्टमर्स का भरपूर सपोर्ट मिला है. खबर के मुताबिक, भारतीय बाजार के हिसाब से तैयार किए गए इस नई एमपीवी में 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा जो 202 पीएस का पावर देगा और 440 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. Kia Carnival को लेकर बताया जा रहा है कि यह एमपीवी Innova Crysta से ऊपर के रेंज की गाड़ी होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कार में मौजूद फीचर्स को लेकर खबर है कि इसमें UVO कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पावर्ड फ्रंट सीट, पुश बटन के साथ टेलगेट में कीलेस एंट्री मौजूद होंगे. सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 8 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, एक 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रीयर पार्किंग सेंसर्स भी होंगे.