KIA CARENS safety rating: अगर आप कार खरीदने वाले हैं तो एक्सपर्ट का मानना है कि आपको सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. मार्केट में कई कारें उपलब्ध हैं, लेकिन सेफ्टी के मामले में कुछ चुनिंदा कारें ही सेफ्टी की टॉप स्टैंडर्ड को मेंटेन करती हैं.ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में कारों की रेटिंग जारी करती है. इस बार इस एजेंसी ने 6 एयरबैग वाली किआ कैरेन्स (KIA CARENS) की क्रैश रेटिंग जारी की है. इसमें क्रैश टेस्ट में कैरेन्स को सिर्फ 3 स्टार रेटिंग ही मिली है. यह एडल्ट के हिसाब से है. चाइल्ड के हिसाब से भी कार को 3 स्टार रेटिंग ही मिली है. 5 स्टार रेटिंग को सबसे सही माना जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

64 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर टेस्ट

ग्लोबल एनसीएपी के मुताबिक, क्रैश टेस्ट में 1636 किलोग्राम वजन वाली कैरेन्स को 64 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर टेस्ट किया गया. टेस्ट होने वाली कैरेन्स का मॉडल Kia Carens RHD था. यह एक 5 डोर एसयूवी है. बच्चों के मामले में 18 महीने और तीन साल के बच्चों के हिसाब से क्रैश टेस्ट में रेटिंग दी जाती है. कार में सेफ्टी के फीचर्स तो हैं लेकिन रेटिंग ज्यादा पाने में अपनी भूमिका नहीं निभा सके. 

Kia Carens RHD में सेफ्टी के लिए मौजूद डिवाइसेस

ग्लोबल एनसीएपी  (Global NCAP) ने जिस Kia Carens RHD वेरिएंट को टेस्ट किया उसमें सेफ्टी के लिहाज से कई चीजें उपलब्ध हैं. जैसे फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, साइड बॉडी एयरबैग, एसबीआर, ड्राइवर फ्रंटल एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, पैसेंजर फ्रंटल एयरबैग, एबीएस, आइसोफिक्स एंकरेजेज लगे हैं. हां, कार (KIA CARENS) में ड्राइवर नी एयरबैग मौजूद नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कार की कीमत 

किआ कैरेन्स (KIA CARENS) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत (KIA CARENS price)  9,59,900 रुपये है. यह एसयूवी कुल पांच ट्रिम में है. टॉप ट्रिम यानि लग्जरी प्लस 7  की एक्सशोरूम कीमत 16,59,900 रुपये है.यह कुल सात रंगों में उपलब्ध है. कार में 3 ड्राइविंग मोड है. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है.