जीरो डेट कंपनी वाला स्मॉलकैप स्टॉक; बाजार की रिकवरी में 7% तक चढ़ा, आगे देगा 14 परसेंट तक का रिटर्न
बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर खरीदारी करनी है और कमाई के मौके ढूंढने हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (13 दिसंबर) को शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. इंट्राडे में सेंसेक्स 1100 से ज्यादा अंक लुढ़का तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स इंट्राडे में 350 से ज्यादा अंक तक टूटा. लेकिन ओपनिंग के कुछ देर बाद शेयर बाजार में रिकवरी भी देखने को मिल गई. बाजार में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर खरीदारी करनी है और कमाई के मौके ढूंढने हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kennametal India को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को सवा साल के बाद कवर किया जा रहा है और एक बार फिर एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाया जा सकता है.
Kennametal India - Buy
CMP - 3082
Target Price - 3530
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए. सितंबर 2023 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया और सितंबर 2024 में कंपनी ने 24 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. ये कंपनी 1938 से काम कर रही है. कंपनी का इतिहास शानदार है. ये कंपनी माइनिंग, कंस्ट्रक्शन समेत अलग-अलग सेक्टर के लिए काम करती है.
पिछले 3 साल में कंपनी 15-20 फीसदी की ग्रोथ से आगे बढ़ रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 10-12 फीसदी है. ये एक जीरो डेट कंपनी है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 14 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)