देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर, लोगों की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की तेज डिमांड को देखते हुए इसके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काफी फोकस किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां अब चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस कर रही है. इसी सिलसिले में JSW MG Motor ने शेल इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. शेल इंडिया के साथ पार्टनरशिप करके कंपनी पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर डालेगी और चार्जिंग स्टेशन बनाएगी. 

देश में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए शेल इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. साझेदारी के तहत, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के ग्राहक वाहन चार्जिंग के लिए देश भर में शेल के व्यापक ईंधन स्टेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

50 और 60 किलोवॉट के डीसी चार्जर

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने एक बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार शेल इंडिया पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर CCS 50 किलोवाट और 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर लगाएगी जिससे ईवी चार्जिंग तंत्र मजबूत होगा. ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी. 

लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

कंपनी के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि शेल इंडिया के साथ हमारी साझेदारी टिकाऊ परिवहन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इससे देश भर में लोग ईवी अपनाने को लेकर प्रोत्साहित होंगे. शेल इंडिया के बाजार निदेशक संजय वर्की ने कहा कि इस साझेदारी का मकसद डिजिटल एकीकरण और ग्राहक-केंद्रित पहलों का लाभ उठाकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को व्यापक रूप से अपनाए जाने को बल देना है.