अब EV चलाना होगा और भी आसान; MG Motor ने लॉन्च किए नए प्रोडक्ट्स, मिलेंगे सभी सवालों के जवाब
कंपनी ने इसका नाम eHUB दिया है, जो एक मोबाइल ऐप है और इस ऐप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एक ऐप पर ईवी मालिकों को चार्जिंग और इसके इंफ्रा से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.
JSW MG Motor ने देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कई इनीशिएटिव्स किए हैं. DriEV.Bharat के तहत कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कई ऐलान किए हैं. इस दौरान कंपनी ने अपने कई पार्टनर्स के साथ मिलकर अपने इनीशिएटिव्स की जानकारी दी. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के मालिकों को चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और चार्जिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब के लिए एक यूनाइटेड प्लेटफॉर्म मिलेगा. कंपनी ने इसका नाम eHUB दिया है, जो एक मोबाइल ऐप है और इस ऐप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एक ऐप पर ईवी मालिकों को चार्जिंग और इसके इंफ्रा से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिलेंगे. इसके अलावा भी कंपनी ने और पहल की भी घोषणा की है.
JSW MG Motor के नए इनीशिएटिव्स
- eHUB ऐप
- REVIVE प्रोजेक्ट
- EVPEDIA, जहां मिलेंगे ईवी से जुड़े सभी जवाब
- MG-Jio ICP, होम टू कार कनेक्टिविटी
इंडस्ट्री के साथ-साथ ग्राहकों को Empower
कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि DriEV.Bharat ईवी के प्रति हमारे प्रतिबद्धता को दिखाता है ताकि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल तेजी से बढ़े. हमारी ऐप, रिवाइव प्रोजेक्ट, ईवीपीडिया और एमजी-जियो कनेक्टिविटी सिस्टम ग्राहकों के साथ-साथ कंपनियों इंडस्ट्री को भी मजबूत कर रहे हैं.
eHUB कैसे करेगी काम?
ये ऐप ईवी चार्जिंग के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. इससे लोकेटिंग, रिसर्विंग और भुगतान से संबंधित सभी जानकारियां मिलेंगी. इस ऐप के जरिए लोगों को अलग-अलग ट्रिप पर मिलने वाले चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मिलेगी. उदाहरण के तौर पर दिल्ली-जयपुर जाने पर हाईवे में जितने स्टेशन मिलेंगे, उसकी जानकारी मिलेगी और कितना भुगतान करना होगा, साथ में स्लॉट बुक करने का भी ऑप्शन मिलेगा.
EVPEDIA पर मिलेगा सारा ज्ञान
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर जो भी कंफ्यूजन है या सवाल हैं, उसके जवाब आपको EVPEDIA पर मिलेंगे. ये कंपनी ने इंडस्ट्री फर्स्ट इनीशिएटिव लिया है, जिसके जरिए इलेक्ट्रिक कार से संबंधित जानकारी देती है. इस वेबसाइट पर आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े से सभी मिथकों, बातों और सवालों का जवाब मिलता है.