JSW MG Motor Price Hike: नए साल में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर (JSW MG Motor) की सवारी महंगी पड़ेगी.  JSW MG Motor ने 1 जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर लागू होगी. कंपनी ने बताया कि इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी है. बता दें कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में Hyndai India, Maruti Suzuki पहले ही दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. 

कितनी होगी महंगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2025 से जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की सभी गाड़ियां 3 फीसदी महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने कहा, कीमतों में बढ़ोतरी लगातार बढ़ती इनपुट लागत और अन्य बाहरी कारकों का नतीजा है. 

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Power कंपनी को गुड न्यूज, महारत्न कंपनी से मिला ऑर्डर, इस साल 65% दिया रिटर्न

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, क्वालिटी, इनोवेशन और स्थिरता के प्रति हमारा समर्पण हमारी प्राथमिकता है और यह हमें अपनी पेशकशों में निरंतर सुधार करने के लिए प्रेरित करता है. ऐसा करते हुए बढ़ती इनपुट लागतों की भरपाई के लिए मामूली प्राइस एडजस्टमेंट जरूरी है. उन्होंने कहा कि हालांकि कंपनी ग्राहकों पर प्रभाव को कम से कम करने का प्रयास करती है, लेकिन मामूली कीमत बढ़ोतरी उसे महंगाई संबंधी चुनौतियों से बचाती है.

Hyundai ने भी बढ़ाई कीमतें

ह्युंदै ने भी कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि हर मॉडल पर 25000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. इसके अलावा ये कीमतें भी 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ें- NFO: आज से खुल गया बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड, ₹1000 से निवेश शुरू, जानें इसमें क्या है खास

4% तक महंगी हुई मारुति की गाड़ी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने  अपने सभी मॉडल्स पर दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. ये बढ़ोतरी 4 फीसदी तक है और हर मॉडल पर इसका अलग असर पड़ेगा.  कंपनी ने जानकारी दी कि इनपुट कॉस्ट की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट की वजह से सभी प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि ये जनवरी 2025 से मारुति के सभी मॉडल की कीमतें बढ़ जाएंगी.