EV के साथ दिवाली मना रहे लोग; इस कंपनी ने डिलिवरी की 100 यूनिट्स, मिलती है 461 किमी तक की रेंज
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में 100 से ज्यादा ईवी की डिलिवरी की है. इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है.
JSW MG Motor की कार को लोगों की ओर से काफी प्यार मिल रहा है. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज दिल्ली-एनसीआर में एक दिन में 100 से ज्यादा ईवी की डिलिवरी की है. इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, कंपनी ने भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी- MG Windsor, भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी- MG ZS EV और स्ट्रीट स्मार्ट कार - MG Comet की 100 से ज्यादा यूनिट की डिलीवरी की है. यह एमजी के ईवी मॉडल्स के लिए कार खरीदारों के बढ़ते उत्साह को प्रदर्शित करता है.
EV को लेकर लोगों में उत्साह
MG Windsor ने हाल ही में बुकिंग की घोषणा के 24 घंटों के भीतर 15,176 बुकिंग हासिल कर भारत की पहली पैसेंजर ईवी बनने की उपलब्धि हासिल की है. एमजी विंडसर एक सेडान के आराम और एक एसयूवी की विशालता का मिश्रण है, जो एक अभिनव एयरोडायनामिक डिजाइन, ज्यादा जगह और भव्य इंटीरियर, आश्वस्त सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी और 332किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है.
MG Comet और ZS EV की रेंज
MG Comet स्ट्रीट स्मार्ट कार अंदर से बड़ी और बाहर से कॉम्पैक्ट है (बीआईसीओ), जो 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है. छोटे टर्निंग रेडियस के साथ इसका चुस्त और व्यावहारिक डिजाइन छोटे पार्किंग स्थान में गतिशीलता को बढ़ाता है और शहर में ड्राइविंग को सुविधाजनक बनाता है. ये कार 216 किी की रेंज देती है.
MG ZS EV प्रीमियम फीचर्स, विशाल इंटीरियर्स, आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी और 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश करती है. यह लंबी दूरी की फैमिली ड्राइव के लिए उपयुक्त है, जो 461 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है.
BAAS (बैटरी-एज-ए-सर्विस)- यूनिक ओनरशिप प्रोग्राम
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) के माध्यम से एक अनूठी ईवी स्वामित्व योजना पेश की है, यह लचीला स्वामित्व कार्यक्रम बैटरी की अग्रिम लागत को खत्म करता है, जिससे ग्राहक केवल इसके उपयोग के लिए भुगतान कर सकते हैं. यह सब्सक्रिप्शन मॉडल किफायती स्वामित्व अनुभव सुनिश्चित करने के लिए शुरुआती खरीद कीमत को काफी कम करके प्रति किलोमीटर खर्च को कम करता है, यह एमजी के पूरे ईवी पोर्टफोलियो पर लागू होता है.
अनूठे बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) कार्यक्रम के तहत, विंडसर 9.99 लाख रुपए और 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर के बैटरी किराये पर उपलब्ध है, एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू है और इसका बैटरी रेंट 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर है*। एमजी जेडएस ईवी की 13.99 लाख रुपए है और बैटरी का रेंट 4.5 रुपए प्रति किलोमीटर है.