यह दिग्गज कार कंपनी ला रही है लैंड रोवर-मर्सिडीज जैसा SUV, 10 लाख से कम हो सकती है कीमत!
मारुति सुजुकी ने कहा है कि मार्च 2019 के बाद मारुति जिप्सी का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा. इसकी जगह सुजुकी जिम्नी (Jimny) ले सकती है.
मारुति (Maruti) सुजुकी ने कहा है कि मार्च 2019 के बाद मारुति जिप्सी (Gypsy) का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा. इसकी जगह सुजुकी जिम्नी (Jimny) ले सकती है, जिसे 2018 के पेरिस मोटर शो में शोकेस किया गया था. जापान की सुजुकी ने इस छोटे SUV से यूरोपीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है, इसलिए कंपनी ने इसका निर्माण तेज कर दिया है.
हाल में एक जापानी कार मॉडिफायर DAMD Inc ने ऐसी स्टाइलिंग किट पेश की है, जिससे जिम्नी को मर्सिडीज जी क्लास और लैंड रोवर डिफेंडर के लुक में बदला जा सकता है. रशलेन की खबर के मुताबिक यह लॉन्चिंग 2019 में होने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिप्सी को जिम्नी (Jimny) के नाम से जाना जाता है. एक रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि जिप्सी की जगह जिम्नी को लेकर आए.
3 दशक बाजार में राज किया
मारुति जिप्सी लगभग 3 दशक तक भारतीय बाजार में रही. यह कार और जीप के बीच का अंतर पाटने में सबसे सफल रही है. मौजूदा समय में बाजार में जो जिप्सी उपलब्ध है उसका इंजन 1.3 लिटर का MPFI BS4 इंजन है. जिप्सी मौजूदा बीएस4 मानक के अनुरूप है लेकिन यह भविष्य में वाहन उद्योग के लिए बनाए गए नियम-शर्तों (crash test and emission norms) पर खरा नहीं उतरती, जो 1 अप्रैल 2019 से लागू हो जाएंगे.
जिप्सी में एयरबैग नहीं
क्रेश टेस्ट और एमिशन नॉर्म की सबसे पहली शर्त ABS और एयरबैग का वाहन में होना है, जो जिप्सी में नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी कारण कंपनी इस वाहन को डिस्कांटिन्यू कर रही है. कार एंड बाइक की रिपोर्ट के अनुसार 1.3 लिटर इंजन में जिप्सी 80 बीएचपी का पावर जनरेट करती है. यह 4WD तकनीक के साथ आती है. जिप्सी का ज्यादा इस्तेमाल सरकारी, सैन्य और पुलिस में होता आया है. मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. इस एसयूवी का मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार से होने की उम्मीद है.
दमदार होगा जिम्नी का इंजन
एसयूवी जिम्नी का डिजाइन काफी दमदार है. इसमें आगे की तरफ सर्कुलर हेडलैंप और साइड में चौड़े व्हील वाले आर्च दिए गए हैं. जिम्नी के रेग्युलर मॉडल में 3 डोर हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में लीक हुई जानकारी के अनुसार, नई जिम्नी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जिम्नी में 6 सीट होने की उम्मीद की जा रही है.
मारुति जिम्नी में 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है. जिम्नी के पुराने मॉडल में 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन था. जिम्नी के पुराने इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था.
जापान में लॉन्च हुए दो वैरिएंट
जापान में लॉन्च की गई सुजुकी की जिम्नी को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है-जिम्नी और जिम्नी सिएरा. इनकी कीमत 9.06 लाख से 11.85 लाख रुपए के बीच हो सकती है. वहीं, जिम्नी सिएरा की कीमत 10.94 लाख से 12.82 लाख रुपए रखी गई है.