Auto Sales: जनवरी में गाड़ियों की बिक्री 14% बढ़ी, ऑटो कंपनियों ने बेच डाले 18 लाख यूनिट्स- पढ़िए पूरी डीटेल्स
जनवरी में तिपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री 59% बढ़कर 41,487 यूनिट्स पर पहुंच गई. वहीं कमर्शियल व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 16% बढ़कर 82,428 यूनिट्स पर पहुंच गया. जनवरी, 2022 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 70,853 यूनिट्स रही थी.
Auto Sales: देश में गाड़ियों की बिक्री जनवरी में बढ़ी है. पैसेंजर व्हीकल, दोपहिया और ट्रैक्टरों के मजबूत रजिस्ट्रेशन के चलते टोटल रिटेल ऑटो बिक्री में 14% का उछाल आया. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सोमवार को यह जानकारी दी. जनवरी, 2023 में अलग-अलग कैटेगरी में गाड़ियों की कुल बिक्री बढ़कर 18,26,669 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,08,505 यूनिट्स रहा था।.
PV और CV बिक्री भी बढ़ी
जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में पैसेजर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 22% बढ़कर 3,40,220 यूनिट्स पर पहुंच गया. यह आंकड़ा एक साल पहले समान अवधि में 2,79,050 यूनिट्स रही थी. इसी तरह, दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री पिछले महीने बढ़कर 12,65,069 यूनिट्स हो गई, जबकि जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 11,49,351 यूनिट्स रहा था. इस तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10% का इजाफा हुआ.
ट्रैक्टर की बिक्री 8% बढ़ी
जनवरी में तिपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री 59% बढ़कर 41,487 यूनिट्स पर पहुंच गई. वहीं कमर्शियल व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 16% बढ़कर 82,428 यूनिट्स पर पहुंच गया. जनवरी, 2022 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 70,853 यूनिट्स रही थी. इसी तरह ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 8% बढ़कर 73,156 यूनिट्स हो गई, जबकि जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 67,764 यूनिट्स रहा था.
प्री-कोविड लेवल से अभी भी कम हैं बिक्री आंकडे़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि जनवरी में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ी है, लेकिन यह प्री-कोविड यानी जनवरी, 2020 की तुलना में अब भी 8% प्रतिशत कम है.
सेमीकंडक्टर और कंपोनेंट की सप्लाई में सुधार
कारोबारी आउटलुक पर सिंघानिया ने कहा कि चीन में कारखाना गतिविधियां एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही हैं, ऐसे में कलपुर्जों और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की स्थिति में सुधार की उम्मीद है. इससे वाहनों की आपूर्ति बेहतर होगी और वेटिंग टाइम घटेगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भाषा इनपुट के साथ
12:51 PM IST