Jaguar ने जारी किया नया लोगो; X पर यूजर्स ने उठाए कई सवाल, Elon Musk ने भी दिया रिएक्शन
कंपनी ने Jaguar शब्द को लिखने के लिए अलग फॉन्ट्स का इस्तेमाल किया है. हालांकि सोशल मीडिया पर कंपनी के नए लोगो को ज्यादा पसंद नहीं किया गया है. लोगों ने इस कार कंपनी के नए लोगो को कमेंट्स किए हैं और ज्यादातर यूजर्स खुश नहीं नजर आ रहे हैं.
लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटिश ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Jaguar ने अपना नया लोगो पेश किया है. कंपनी ने अपना पुराना लोगो बदलकर नया लोगो पेश किया है. ये कंपनी 1935 से काम कर रही है और कंपनी के पोर्टफोलियो में अलग-अलग कई सेगमेंट की कार हैं. बता दें कि कंपनी खुद को सिर्फ ईवी कंपनी के तौर पर तैयार करने की प्लानिंग कर रही है, जिसके सिलसिले में कंपनी ने ये नया लोगो पेश किया है. कंपनी ने Jaguar शब्द को लिखने के लिए अलग फॉन्ट्स का इस्तेमाल किया है. हालांकि सोशल मीडिया पर कंपनी के नए लोगो को ज्यादा पसंद नहीं किया गया है. लोगों ने इस कार कंपनी के नए लोगो को कमेंट्स किए हैं और ज्यादातर यूजर्स खुश नहीं नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने भी इस पर चुटकी ली है.
कैसा है Jaguar का नया लोगो
नए लोगो पर कंपनी का कहना है कि ये अपर और लोअर केस करेक्टर्स के बीच आसानी से ब्लेंड हो जाता है. इसके अलावा Leaper कैट डिजाइन को भी थोड़ा अपडेट किया गया है. कंपनी ने 30 सेकंड का एक वीडियो पेश किया है, जिसमें मार्केटिंग स्लोगन्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Delete Ordinary, Live Vivid और Copy Nothing जैसे स्लोगन शामिल हैं. हालांकि इस वीडियो के नीचे लोगों ने नए लोगो को नापसंद करते हुए कई सारे कमेंट्स किए हैं.
Elon Musk ने किया कमेंट
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने कंपनी के पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि क्या आप कार बेचते हैं. इस पर Jaguar ने रिप्लाई किया और लिखा कि हां, हमें आपको दिखाते हुए खुशी मिलेगी. क्या आप 2 दिसंबर को मियामी में हो रहे आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने जो नए लोगो के साथ वीडियो शेयर की है, उसमें किसी भी कार का कोई मेंशन नहीं है, बल्कि मॉडल देखने को मिल रहे हैं, जो किसी फैशन शो की तरह नजर आता है.
एलॉन मस्क ही नहीं बल्कि X यूजर्स ने इस नए लोगो पर नाखुशी जताई है. कई सारे यूजर्स ने नए लोगो को पसंद नहीं किया है. ज्यादातर ने कंपनी से ऐड में किसी कार के ना होने पर आपत्ति जताई है. हालांकि कंपनी ने सभी यूजर्स को रिप्लाई करते हुए यही लिखा है कि बहुत जल्द हमारी कार से पर्दा उठेगा.
2026 में लॉन्च करेगी 3 नई EV
बता दें कि कंपनी साल 2026 में नई ईवी पेश करने जा रही है. कंपनी खुद को सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल कार कंपनी के तौर पर पेश करने जा रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नया लोगो पेश किया है. इसके अलावा 3 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक में कंपनी एक नया कॉन्सेप्ट कार मॉडल पेश करेगी.