15 अगस्त को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में पेट्रोल से आजादी के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीद सकते हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी iVOOMi ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर कुछ डिस्काउंट ऑफर किए हैं. ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस कंपनी के स्कूटर को खरीद सकते हैं. iVOOMi के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिसे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी Jeet X ZE पर 10000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा दूसरे स्कूटर रेंज पर फ्री एक्सेसरीज का फायदा मिल रहा है. 

11-20 अगस्त तक है वैलिड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iVOOMi के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट मिल रहे हैं, उसका फायदा ग्राहक 11 अगस्त से 20 अगस्त के बीच है. कंपनी के डीलरशिप में जाकर ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि ऑफर की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2024 है. 

इस वजह से कंपनी दे रही छूट

कंपनी की भूमिका देश के कई हिस्सों में है. इसमें मेरठ, बीकानेर, नागौर, मकराना, तिरिचि, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उड़ीसा जैसे राज्य शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि राइड से आजादी और पेट्रोल से आजादी के लिए कंपनी ने ये ऑफर जारी किए हैं. 

मई में लॉन्च किया था नया स्कूटर

कंपनी ने JeetX ZE नाम से नया और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया. ये स्कूटर 3 बैटरी वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें आपको 2.1 kwh, 2.5 kwh और 3 Kwh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने इस स्कूटर को 8 प्रीमियम कलर में पेश किया. इसमें ग्रे, रेड, ग्रीन, गुलाबी, प्रीमियम गोल्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्राउन शामिल है. 

ये स्कूटर का बैटरी पैक 7 kw का पीक पावर जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और सुधार किए गए स्पेस मिलते हैं. स्कूटर में 12 किलो की रिमूबेवल बैटरी मिलती है. कंपनी की ऑफरिंग की बात करें तो स्कूटर के चेसी, बैटरी और पेंट पर 5 साल की वारंटी मिल रही है. इसके अलावा बैटरी IP67 से लैस है.