Mahindra Scorpio Classic: भारतीय सेना ने महिंद्रा ग्रुप को एक बड़ा ऑर्डर दिया है. भारतीय सेना ने अपने बेड़े में नई गाड़ियों को शामिल करने का ऑर्डर दिया है. भारतीय सेना (Indian Army) के काफिले में अब Mahindra Scorpio Classic शामिल होंगी. सेना ने 1850 यूनिट्स का ऑर्डर महिंद्रा को दिया है. Mahindra Scorpio ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ऑर्डर की जानकारी दी. Mahindra Scorpio ने ट्वीट कर बताया कि रिलोड होने के लिए तैयार क्योंकि सेना ने स्कॉर्पियो क्लासिक रेंज की 1850 यूनिट्स का अतिरिक्त ऑर्डर दिया है. कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया कि वो इस ऑर्डर पर काफी गर्व महसूस करते हैं. देश की रक्षा के लिए ये SUV बड़ी आइकोनिक और विश्वास के काबिल साबित होगी. 

Indian Army के काफिले में पहले से हैं ये कार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के काफिले में मौजूदा समय में Tata Safari, Tata Xenon, Force Gurkha और Maruti Suzuki Gypsy जैसी SUVs हैं. अब Scorpio Classic के काफिले में जुड़ने से भारतीय सेना को काफी ज्यादा सपोर्ट मिलेगा. 

Maruti Fronx CNG वेरिएंट में मिलेगा 28.51 km/kg का माइलेज, पेट्रोल वर्जन से करीब 1 लाख रुपए महंगी

Scorpio Classic का 9 लाख प्रोडक्शन

हाल ही में कंपनी ने एक ऐलान किया था और बताया था कि Scorpio Classic के 9 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो गया है. कीमत की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में 2 Scorpio Classic कार हैं और कार की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपए. इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 16.81 लाख रुपए तक जाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें