भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक KM5000 पेश, टॉप स्पीड 188 km/h, फुल चार्ज में चलेगी 344 KM, जानें कीमत
KM5000 Electric Bike: कबीरा मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक बाइक KM5000 पेश की. यह बाइक 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है और एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 344 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
कबीरा मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक बाइक KM5000 पेश की. (Image- Kabira Mobility)
कबीरा मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक बाइक KM5000 पेश की. (Image- Kabira Mobility)
KM5000 Electric Bike: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 (KM5000) को पेश किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह बाइक 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है और एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 344 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने बताया कि उसकी इस बाइक को इसी साल औपचारिक रूप से बाजार में उतारने और वर्ष 2024 में ग्राहकों को सप्लाई शुरू करने की योजना है.
KM5000 Electric Bike की कीमत
इस इलेक्ट्रिक बाइक की गोवा में शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है. KM5000 11.6 kW स्मार्ट वाटर-कूल्ड LFP बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 344 किमी की रेंज प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक 02 व्हीलर में सबसे बड़े बैटरी पैक में से एक है.
फीचर्स
4G कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का स्मार्ट डिजिटल डैशबोर्ड बाइक का आकर्षण बढ़ाती है. इलेक्ट्रिक बाइक में ट्विन फ्रंट और सिंगल रियर हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) है. KM5000 दो चार्जिंग विकल्प उपलब्ध हैं. पहला- 2 घंटे में 80% चार्ज के लिए एक हाई-स्पीड ऑनबोर्ड चार्जर और दूसरा स्टैंडर्ड चार्जिंग के लिए एक स्टैंडर्ड पोर्टेबल चार्जर.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
🚀 Unveiling India's Fastest and Longest-Riding Electric Bike: Introducing KM5000 by Kabira Mobility. Featuring a top speed of 188km/h and a range of 344km on a single Charge, also Featuring India’s first single swing arm design for Electric Bikes. pic.twitter.com/mRy5RSnVKr
— KabiraMobility (@KabiraMobility) May 19, 2023
कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयबीर सिवाच ने कहा, “हम इलेक्ट्रिक बाइक खंड से की जा सकने वाली अपेक्षाओं को लगातार बढ़ा रहे हैं. नई बाइक केएम5000 हमारी इस धारणा का सबूत है कि इलेक्ट्रिक बाइक अब प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में पेट्रोल (Petrol) से चलने वाली बाइक से अगर बेहतर नहीं तो बराबरी पर हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के कई उत्पाद विनिर्माण प्रक्रिया में हैं और बहुत जल्द बाजार में उतारे जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:19 PM IST