IIEV Expo 2024: देश में तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल ईवी एक्सपो 2024 का आयोजन होने वाला है. ये आयोजन 15 मार्च से शुरू होगा और 17 मार्च चलेगा. बता दें कि इंडिया इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो (IIEV) का चौथा एडिशन है और इस बार ये भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम को Futurex Group की ओर से आयोजित किया जा रहा है. कंपनी ने एक आधिकारिक बयान को जारी कर इसकी जानकारी दी है. IIEV का चौथा एडिशन दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित किया जाएगा. 

10 देशों की 150 कंपनियां होंगी शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्यक्रम में 10 देशों की 150 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं. ये कार्यक्रम 15 मार्च से शुरू होगा और 17 मार्च तक चलेगा. इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा एग्जीविटर्स की हिस्सेदारी होगी. ये कार्यक्रम का चौथा एडिशन है और पहली बार दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. 

ईवी सेक्टर से जुड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा

बता दें कि इस बार एग्जीविटर्स की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Futurex के प्रोजेक्ट हेड मुकेश यादव ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार IIEV एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चर्र, बैटरी कंपनियां, चार्जिंग स्टेशन, एप्लीकेशन कंपनी और इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम से जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी. 

चेन्नई और पुणे में हो चुका है कार्यक्रम

बता दें कि इससे पहले फ्यूचर एक्स ग्रुप ने चेन्नई में एक बार IIEV एक्सपो का आयोजन किया था और उसके बाद पुणे में 2 बार इस कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है. पिछली बार हुए ऑटो एक्सपो में 120 कंपनियों ने हिस्सा लिया था.