Hyundai VENUE को मिला है ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, 60 दिनों में मिली 50000 गाड़ियों की बुकिंग
Hyundai VENUE को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में पेश किया है. पेट्रोल इंजन में VENUE की शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम) 6.50 लाख रुपये है, जबकि डीजल में इसकी शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये है.
कंपनी के मुताबिक 50000 की यह अब तक की सबसे तेज बुकिंग है. (फोटो साभार - हुंडई वेबसाइट)
कंपनी के मुताबिक 50000 की यह अब तक की सबसे तेज बुकिंग है. (फोटो साभार - हुंडई वेबसाइट)
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने हाल में एक नई एसयूवी Hyundai VENUE पेश की थी. इस एसयूवी को ग्राहकों की तरफ से भरपूर समर्थन मिला है. महज 60 दिनों में कंपनी को 50000 गाड़ियों की बुकिंग मिली है. यह देश का पहला पूरी तरह से कनेक्टेड एसयूवी है. कंपनी ने जब से इसे लॉन्च किया है, तब से अब तक 18000 यूनिट की डिलीवरी कर चुकी है. डिलिवर हुईं इतनी कारों में ब्लू लिंक्ड इनेबल्ड कारों की संख्या करीब 55 प्रतिशत है. कंपनी के मुताबिक 50000 की यह अब तक की सबसे तेज बुकिंग है.
हुंडई वेन्यू की इस बुकिंग संख्या की जानकारी देने के मौके पर कंपनी नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने कहा कि Hyundai VENUE नए युग के साथ फ्यूचर टेक्नोलॉजी, स्पेस, कम्फर्ट, सुरक्षा और एर्गोनॉमिक्स की तलाश करने वाले iGen कस्टमर्स के मुताबिक है. लॉन्च के 60 दिनों के भीतर 50,000 बुकिंग मिलना एक खुशी की खबर है. हमें खुशी है कि भारतीय ग्राहकों ने ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी में अपना विश्वास दिखाया है.
(फोटो साभार - हुंडई वेबसाइट)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Hyundai VENUE को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में पेश किया है. पेट्रोल इंजन में VENUE की शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम) 6.50 लाख रुपये है, जबकि डीजल में इसकी शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये है. हुंडई वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईको स्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और होंडा डब्लूआर-वी से है.
07:40 PM IST