Hyundai Motor ने लिया ये बड़ा फैसला, इस महीने प्रोडक्शन को लेकर अपनाई ये स्ट्रैटेजी
Hyundai: अधिकारी ने कहा कि वेन्यू और क्रेटा की मांग अच्छी है और उत्पादन जारी है. कंपनी को अपने नए मॉडल ग्रैंड आई10 एनआईओएस की अच्छी मांग की उम्मीद है.
कंपनी को अपने नए मॉडल ग्रैंड आई10 एनआईओएस की अच्छी मांग की उम्मीद है.(रॉयटर्स)
कंपनी को अपने नए मॉडल ग्रैंड आई10 एनआईओएस की अच्छी मांग की उम्मीद है.(रॉयटर्स)
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता, ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने कुछ प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में इस महीने 'नो प्रोडक्शन डेज' घोषित कर दिया है. कंपनी ने इस महीने अपने कर्मचारियों को भेजी एक सूचना में कहा है कि बाजार की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर इंजन शॉप-1 में 9 अगस्त से 21 अगस्त (10 शिफ्ट) के बीच और इंजन शॉप-2 में 10, 24 और 31 अगस्त को (नौ शिफ्ट) नो प्रोडक्शन डेज रहेगा.
कंपनी ने बॉडी शॉप-2, पेंट शॉप-2, एसेंबली शॉप-2 और सपोर्ट टीम्स (तीन शिफ्ट) और ट्रांसमिशन-2 (छह शिफ्ट) में 10 और 12 अगस्त को नो प्रोडक्शन डेज घोषित किया था. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि यहां तीन इंजन प्लांट हैं और तीसरे में एक अन्य शिफ्ट शुरू करने की योजना है.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अधिकारी ने कहा कि वेन्यू और क्रेटा की मांग अच्छी है और उत्पादन जारी है. कंपनी को अपने नए मॉडल ग्रैंड आई10 एनआईओएस की अच्छी मांग की उम्मीद है. एचएमआईएल अकेली कंपनी नहीं है, जिसने नो प्रोडक्शन डेज घोषित किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कई अन्य वाहन और कल-पुर्जा निर्माताओं ने भी अपने उत्पादन और मांग में समरूपता लाने के लिए संयंत्रों को बंद कर उत्पादन में कटौती किया है.
05:36 PM IST