Hyundai की कारों पर 50 हजार रु तक की छूट; चेक करें Santro, i20, Grand i10 Nios, Aura पर ऑफर्स
Hyundai Cars Discount Offers in December 2021: कार कंपनी हुंडई (Hyundai) दिसंबर महीने अपने कई मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर ही है
(Representational Image)
(Representational Image)
Hyundai Cars Discount Offers in December 2021: कार कंपनी हुंडई (Hyundai) दिसंबर महीने अपने कई मॉडल पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर ही है. अगर आप हुंडई की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो नए साल से पहले छूट लेने का यह अच्छा मौका है. हुंडई की ओर से कस्टमर्स को दिसंबर 2021 में दिए जा रहे ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट्स शामिल हैं. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह बेनेफिट ऑफर हुंडई औरा (Hyundai Aura), हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios), हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro) और हुंडई आई20 (Hyundai i20) पर मिल रहा है. इसका फायदा कस्टमर 31 दिसंबर 2021 तक उठा सकते हैं.
हुंडई औरा (Hyundai Aura)
Hyundai Aura पर कंपनी 50000 रुपये तक बेनेफिट दे रही है. कंपनी का यह ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर है. इसमें पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन ऑप्शन है. वहीं, डीजल वेरिएंट में 1.2-लीटर CRDi इंजन लगा है. बेनेफिट में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. औरा की शुरुआती नई दिल्ली शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है.
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios)
Grand i10 Nios पर भी कंपनी 50000 रुपये तक के ऑफर कर रही है. कंपनी का यह ऑफर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर है. पेट्रोल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन का ऑप्शन है. वहीं, डीजल में 1.2-लीटर CRDi इंजन दिया गया है. इस कार की शुरुआती नई दिल्ली शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)
Hyundai Santro पर 40000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं. हुंडई में 1.1-लीटर एप्सिलॉन mpi पेट्रोल इंजन आता है. इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है. सेंट्रो हुंडई की बेस्ट सेलिंग कार रही है. सेंट्रो की शुरुआती नई दिल्ली शोरूम कीमत 4.76 लाख रुपये है.
हुंडई आई20 (Hyundai i20)
Hyundai i20 के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट ही वेरिएंट पर कंपनी 40,000 रुपये तक ऑफर दे रही है. पेट्रोल में दो वेरिएंट- 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो इंजन ऑप्शन है. जबकि, डीजल में 1.5-लीटर इंजन का इंजन लगा है. ऑन न्यू आई20 की शुरुआती नई दिल्ली शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपये है.
(नोट: बेनेफिट ऑफर्स की डिटेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है.)
11:58 AM IST