Hyundai AURA की बुकिंग शुरू, ₹10000 देकर करा सकेंगे बुकिंग
Hyundai AURA: कस्टमर इस कार को कंपनी की वेबसाइट लिंक https://bookonline.hyundai.co.in/ पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या पास के डीलरशिप में जाकर भी बुक करा सकते हैं.
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai Motor india ने अपनी आने वाली कार AURA की बुकिंग 3 जनवरी 2020 से शुरू कर दी है. अगर आप भी इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप महज 10000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं. बता दें कि कंपनी अपनी नई कार Hyundai AURA की भारत में 21 जनवरी को ग्लोबल लॉन्च करने जा रही है. इस कार की बुकिंग वेबसाइट और डीलरशिप में की जा सकती है.
कंपनी की नए दशक की पहली कार को माना जा रहा है कि कंपनी एक्सेंट की जगह रिप्लेस करने जा रही है. इस मौके पर ह्युंडई मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग तरुण गर्ग) तरुण गर्ग ने कहा कि आज हम नए दशक की शुरुआत Hyundai AURA की बुकिंग से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नई और मॉडर्न डिजाइन के साथ आने वाली ऑरा इस सेगमेंट में कस्टमर्स को काफी पसंद आएगी. हम इसे 21 जनवरी को लॉन्च करने जा रहे हैं.
(जी बिजनेस)
कंपनी ने कहा कि ये नई कार पेट्रोल इंजन में 1.0 Kappa BS6 Turbo GDI Petrol और डीजल इंजन में 1.2 BS6 ECOTORQ Diesel वेरिएंट इंजन में आने वाली है. कस्टमर इस कार को कंपनी की वेबसाइट लिंक https://bookonline.hyundai.co.in/ पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या पास के डीलरशिप में जाकर भी बुक करा सकते हैं. बता दें ह्युंडई इंडिया के पोर्टफोलियो में अभी 12 कारें हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी ने बीते साल 17 दिसंबर को कार का फर्स्ट लुक जारी किया था. कंपनी ने 12 नवंबर 2019 को इस कार का टीजर जारी किया था. खबरों के मुताबिक, 2020 ऑरा सेडान कार Hyundai Aura में लेदर से रैप किया स्टीयरिंग व्हील होगा. साथ ही पीछे की सीट काफी आरामदायक होगी. इसमें क्रोम डोर हैंडल, एलईडी इन्सर्ट के साथ सी आकार की हेडलैम्प, 15 इंच एलॉय व्हील लगे होंगे.