Global NCAP Car Crash Test: हाल ही में ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग एजेंसी Global NCAP ने भारत में सबसे सुरक्षित और सबसे असुरक्षित कार की लिस्ट जारी की थी. इसमें Skoda की Slavia, Kushaq और Volkswagen की Taigun और Virtus को सबसे ज्यादा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. हालांकि इसमें सबसे कम सेफ्टी स्टार रेटिंग मारुति की ऑल्टो K10 और WagonR को मिली थी. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने इन दोनों कारों को क्रैश टेस्ट में 1 स्टार और 2 स्टार रेटिंग दी है. अब यहां सवाल ये है कि आखिर किसी कार को कोई कंपनी सेफ्टी रेटिंग कैसे देती है और इसके लिए कंपनी के क्या पैरामीटर्स होते हैं. 

क्या काम करती है Global NCAP?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल NCAP (न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम) एक इंटरनेशनल संगठन है. ये संगठन गाड़ियों के सुरक्षा मानकों की जांच करता है. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य गाड़ियों की सुरक्षा को बढ़ाना है और बताना है कि कौन-सी कार कितनी सेफ या सुरक्षित है. ये कंपनी कार क्रैश टेस्ट के जरिए किसी कार की सेफ्टी की जांच करती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की कर रहे प्लानिंग? इस शहर में ₹499 से शुरू हो रही है बुकिंग, सिंगल चार्ज में 165km की रेंज

कई तरीकों से किया जाता है क्रैश टेस्ट

बता दें कि कार का क्रैश टेस्ट कई तरीकों से किया जाता है. इसमें फ्रंटल, साइडल, रियर और पोल टेस्ट को शामिल करके क्रैश टेस्ट किया जाता है. फ्रंटल में कार को सीधे सामने से टकराया जाता है. साइडल में कार को साइड से टक्कर मारी जाती है. रियल में कार को पीछे से टक्कर मारी जाती है और पोल टेस्ट में कार को ऊपर से गिराया जाता है. 

इन मानकों के आधार पर मिलती है रेटिंग

किसी भी कार को 0-5 के बीच सेफ्टी की रेटिंग दी जाती है. जितनी ज्यादा रेटिंग उतनी कार सुरक्षित. ये एडल्ट ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन और चाइल्ड ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन स्कोर पर आधारित होती है. ये स्कोर कार में रखी गई डमी की रीडिंग से मिलती है. इसके अलावा अलग-अलग फीचर्स के आधार पर भी सेफ्टी रेटिंग दी जाती है.

ये भी पढ़ें: Top 10 Safest Car in India: ये हैं देश की 10 सबसे सुरक्षित कार, आपको कौन सी लेनी चाहिए? जानें किसने मारी बाजी

एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन क्या है?

एडल्ट ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 अंक रखे गए हैं. अब यात्रियों के शरीर को लगने वाली चोट के आधार पर अंक दिए जाते हैं. इन्हें 4 भागों में बांटा गया है. पहला- हेड और नेक, दूसरा- चेस्ट और क्नी, तीसरा - फीमर और पेल्विस और चौथा- लेग और फुट. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूमेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 अंक तय किए गए हैं. इसके लिए कार में 18 महीने और 3 साल के बच्चे के साइज की डमी रखी जाती है. कार में चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम मार्किंग, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट और ISOFIX के लिए अतिरिक्त अंक दिए गए हैं.