प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी होंडा मोटर कंपनी ने अपने पश्चिमी इंग्लैंड के कारखाने को 2021 में बंद करने की योजना का खुलासा किया है. यह ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के लिए एक और झटका है. ब्रिटेन को 29 मार्च को यूरोपीय संघ से बाहर निकलना है. कंपनी ने कहा है कि इससे 3,500 या उससे अधिक नौकरियां प्रभावित होंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकाहिरो हाचिगो ने कहा कि उसके इस फैसले का ब्रेक्जिट से लेनादेना नहीं है. उन्होंने यह फैसला अपनी वैश्विक प्रतिस्पर्धा को कायम रखने और इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत के मद्देनजर लिया है. 

हाचिगो ने कहा कि अभी हमें यह नहीं पता कि ब्रेक्जिट से किस तरीके के बदलाव आएंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी स्विनडॉन स्थित कारखाने के प्रभावित कर्मचारियों से बातचीत शुरू करने जा रही है. 

बता दें कि होंडा ने स्वीडन स्थित अपने संयंत्र से 30 लाख से अधिक कारों का निर्माण किया है, जिसकी शुरुआत तीन दशक पहले हुई थी. इस फैक्टरी में फिलहाल होंडा सिविक का निर्माण होता है और इसकी क्षमता सालाना 1,50,000 कारों के निर्माण की है. स्वीडन की फैक्ट्री में निर्मित वाहनों का 70 से अधिक देशों को निर्यात किया जाता था. 

इस पुर्नगठन में होडा का तुर्की का परिचालन भी शामिल है, जहां सालाना 38,000 सिविक कारों का उत्पादन किया जाता है. 2021 में इसे बंद कर दिया जाएगा.

(इनपुट एजेंसी से)