Honda ने दो Electric Motorcycle के कॉन्सेप्ट मॉडल से उठाया पर्दा, 2025 तक हो सकती है लॉन्च
होंडा ने दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है. इनके नाम हैं EV Fun Concept और EV Urban Concept. इन मोटरसाइकिल के बारे में कंपनी ने इटली के मिलान में EICMA 2024 के दौरान बताया है.
होंडा ने दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया है. इनके नाम हैं EV Fun Concept और EV Urban Concept. इन मोटरसाइकिल के बारे में कंपनी ने इटली के मिलान में EICMA 2024 के दौरान बताया है.
होंडा की तरफ से पूरी दुनिया में इन दो कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल को दिखाया गया है. EV Fun Concept होंडा की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मॉडल है और 2025 में यह मोटरसाइकिल बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. वहीं EV Urban Concept मोटरसाइकिल को होंडा के भविष्य के अरबन मोबिलिटी के विजन के तहत बनाया गया है.
कंपनी साल 2025 में एक बड़े लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने की प्लानिंग में है. कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक लाइन की वैरायटी को तेजी से बढ़ा रही है और साल 2025 तक कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली एक दिग्गज कंपनी बनने की कोशिश कर रही है.