Honda May Auto Sales: जून का महीना शुरू हो चुका है और ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां मई महीने के लिए बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग हर महीने की पहली तारीख को बीते महीने के बिक्री के आंकड़ें जारी करती हैं. इसी सिलसिले में होंडा कार्स (Honda Cars) ने मई महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. मई महीने के लिए कंपनी की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की बिक्री में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. कंपनी ने फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी. बता दें कि मई 2023 में कंपनी की घरेलू होलसेल बिक्री में 42 फीसदी की गिरावट है. 

मई 2023 में कितने यूनिट्स की बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, होंडा कार्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. मई 2023 में कंपनी मात्र 4660 यूनिट्स की ही बिक्री की है. मई 2022 में कंपनी ने 8188 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया था. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें: Tata, Hyundai, Kia, Toyota...मई में सेल्स के मामले में किसका पलड़ा रहा भारी? लोगों ने किसे किया पसंद

एक्सपोर्ट के मोर्च पर भी कंपनी को झटका!

घरेलू होलसेल बिक्री के अलावा कंपनी को एक्सपोर्ट के मोर्च पर भी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के एक्सपोर्ट में 71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने मई 2023 में 587 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था और मई 2022 में कंपनी ने 1997 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था. 

हालांकि कंपनी के भारतीय डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) Yuichi Murata ने कहा कि मई 2023 के लिए हमारी सेल्स हमारे प्लान के मुताबिक है. कंपनी की Honda Amaze और Honda City लगातार बढ़िया परफॉर्म कर रही हैं और दोनों ही कार को ग्राहकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

ये भी पढ़ें: Maruti के दीवानों ने कंपनी की इन कारों पर बरसाया प्यार, खरीद डाली हजारों गाड़ियां

Tata Motors के ऑटो सेल्स के आंकड़ें

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की कुल सेल्स 74,973 यूनिट्स रही है. बीते साल इसी महीने की तुलना में कंपनी की सेल्स की गिरावट है. मई 2022 में कंपनी ने 76210 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा कंपनी की घरेलू सेल्स में भी 2 फीसदी की गिरावट है. कंपनी ने मई 2022 की तुलना में मई 2023 में 73,448 यूनिट्स बेची हैं. 

Hyundai Motor की सेल्स पर डालें नजर

Hyundai Motor की मई महीने में बिक्री 16 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने मई महीने में 59,601 यूनिट्स को बेचा है. कंपनी की कुल बिक्री में 16.26 फीसदी की वृद्धि रही और कंपनी ने 59,601 यूनिट्स को बेचा. इसके अलावा घरेलू बिक्री में 14.91 फीसदी की तेजी रही और कंपनी ने 42,293 यूनिट्स के सामने 48,601 यूनिट्स को बेचा. इसके अलावा कंपनी ने मई महीने में 11000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जबकि मई 2022 में कंपनी ने 8,970 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें