Honda Shine 100 Launched: बाइक लवर्स की बड़ी खबर है. जापान की टू व्हीलर कंपनी होंडा ने आज भारतीय बाजार में एक नई बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में नई 100CC बाइक शाइन (Honda Shine 100) को लॉन्च किया गया है. कंपनी की ओर से लॉन्च की गई शाइन बाइक के नए वेरिएंट में कई तरह के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जोड़ा गया है. कंपनी ने इस बार नई शाइन में पीजीएम-एफआई (PGM-FI) भी शामिल है. बता दें कि होंडा की ये सबसे सस्ती बाइक में से एक है और आज से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है. 

Honda Shine 100 में खास बात

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से लॉन्च नई शाइन में काफी दमदार इंजन दिया गया है. इंजन की बात करें तो इस होंडा की इस नई बाइक में 100CC एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. साथ ही इस बाइक में फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक से बाहर प्लेस कया गया है और इससे बाइक की कीमत को कम रखने में भी मदद मिलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Honda Shine 100 के स्पेसिफिकेशन्स

वहीं लंबे सफर के दौरान इस बाइक को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए 768 एमएम की सीट दी गई है. इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड के साथ इनहिबिटर दिया गया है. बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर, पीजीएम-एफआई तकनीक को भी जोड़ा गया है. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी 168 एमएम रखी गई है.

Honda Shine 100 की क्या है कीमत

होंडा शाइन की कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे 64900 रुपए मुंबई की एक्स शोरुम कीमत पर लॉन्च किया गया है. हालांकि यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है और कुछ समय बाद कंपनी बाइक की कीमतों में बदलाव कर सकती है. कंपनी की ओर से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसका प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू किया जाएगा, जबकि डिलीवरी मई 2023 से शुरू होंगी.

इन बाइक के साथ होगा मुकाबला

ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, HF डिल्कस और बजाज प्लेटिना के साथ मुकाबला होगा. बता दें कि इस नई शाइन 100 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और इसकी डिलिवरी मई 2023 से शुरू हो जाएगी. ये बाइक 5 कलर स्कीम में उपलब्ध होगी. इसमें ग्राहकों को रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड, बेस ब्लैक और ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है.