हीरो मोटोकॉर्प के बाद अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर कंपनी ने 125 सीसी सेगमेंट में मौजूदा स्कूटर Honda Dio 125 को अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया है. कंपनी ने Honda Dio को OBD2B-compliant वर्जन के साथ पेश किया है. साथ में एडवांस फीचर्स और आज के युवाओं की जरूरतों को पूरा करने जैसे फीचर्स से लैस किया है. कंपनी ने इस स्कूटर को 2 वेरिएंट में पेश किया है. इस स्कूटर में नए हाईटेक फीचर्स और नए कलर्स को भी शामिल किया गया है. ये स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट को केटर करता है. इसी सेगमेंट में Hero Destini 125 आता है, जिसे कंपनी ने नए कलेवर और फ्लेवर के साथ पेश किया है. Honda Dio की शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 74,930 रुपए है और ये 2 वेरिएंट में उपलब्ध है. 

Honda Dio 125 में मिलेंगे ये फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्कूटर में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन दिया गया है. ये इंजन OBD2B कंप्लायंट के साथ आता है. ये इंजन 5.85 kW की मैक्सिमम पावर और 9.03 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर भी Idling stop system के साथ आता है, जिसकी वजह से फ्यूल एफिशियंसी बढ़ जाती है. 

फीचर्स की बात करें तो, इस स्कूटर में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है. साथ में माइलेज इंडिकेटर भी मिलता है. इसके अलावा ट्रिप मीटर, इको इंडिकेटर और रेंज जैसी भी इन्फोर्मेशन मिलती है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में USB Type-C चार्जिंग प्वाइंट मिलता है. 

Honda Dio 125 की कीमत

कीमत की बात करें इस स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 74,930 रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 85,648 रुपए है. स्कूटर में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है लेकिन एलॉय व्हील्स दिए हैं, जो टॉप वेरिएंट DLX में मिलते हैं. ये स्कूटर सभी HMSI डीलरशिप पर उपलब्ध है. 

इससे स्कूटर की विजुअल अपील बढ़ने में मदद मिलती है. ये स्कूटर दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें STD और DLX शामिल है. इसके अलावा इसमें 5 कलर ऑप्शन्स भी मिलते हैं. इसमें रेड, ब्लैक, ब्लैक और ग्रे, मार्वल ब्लू और एक्सिस ग्रे मैटेलिक शामिल है. 

इस मौके पर कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि होंडा में हमारा फोकस मोबिलिटी सॉल्यूशन्स पर फोकस करना है. नए Dio 125 में इनोवेशन, स्टाइल और टेक्नोलॉजी को रिप्रेंजेट करता है. इस स्कूटर में OBD2B-compliant इंजन दिया है, जो लेटेस्ट एमिशन नॉर्म्स को ही फॉलो नहीं करता है जबकि परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशियंसी को भी बढ़ाता है.